The answer depends on how the map is made,By social worker Vanita Kasani PunjabWhere is "north direction" located in any map, up, down, left, or right?

उत्तर इस पर निर्भर करता है कि मानचित्र किस प्रकार से बनाया गया है,

By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब

परिपाटी उत्तर दिशा की है किन्तु यह इस बात पर निर्भर करता है कि कि सुविधा उस मानचित्र को किस प्रकार बनाने में है। अतः यह आवश्यक नहीं है कि उत्तर दिशा को उपर दिखाया जाए। हमारी कल्पना ही मानचित्र कैसे बने उसका परिसीमन करती है।

सामान्यतः मानचित्रों में उत्तर दिशा उपर की ओर है।

१ यह मर्केटॉर प्रोजेक्शन (Mercator projection) है।

इसमें उत्तर सदा उपर की ओर है। किन्तु देखा जा सकता है कि जो क्षेत्र उत्तर में अथवा दक्षिण में हैं उनका आकार वास्तविक आकार के अपेक्षाकृत बहुत अधिक बडा है।

इस आकार को विशेष रूप से महाद्वीपों अथवा महासागरों के आकार को उपयुक्त दर्शाने के लिए अनेक विधियाँ प्रयोग की जाती हैं। यथा

२ एल्बर्स प्रोजेक्शन (Albers projection)

इसमें उत्तर उपर की ओर न होकर देशान्तर रेखाओं के मिलन स्थान की ओर है, अतः वह किसी स्थान पर दाहिनी अथवा बाँई ओर भी हैं।

३ लैम्बर्ट प्रोजेक्शन (Lambert conformal conic projection)

यह भी लगभग एल्बर्स प्रोजेक्शन के समान है।

४ समान-दूरी का कोनिकल प्रोजेक्शन (Equidistant conic projection)

५ बोन्ने प्रोजेक्शन (Bonne projection)

६ बॉटमली प्रोजेक्शन (Bottomley projection)

इसमें उपर जहाँ देशान्तर रेखाओं का संगम हो रहा है वह उत्तर है।

७ समान दूरी का अजीमूथल प्रोजेक्शन (Azimuthal equidistant projection)

यहाँ उत्तर नक्शे के केंद्र में है।

८ समान दूरी का अजीमूथल प्रोजेक्शन — दक्षिणी (Azimuthal equidistant projection — southern)

दक्षिणी ध्रुव को केन्द्र में रख बनाए इस नक्शे में केन्द्र से किसी भी दिशा में जाइए तो वह उत्तर ही है।

९ स्टीरियोग्राफिक प्रोजेक्शन (Stereographic projection)

१० ट्रांसवर्स मर्केटॉर प्रोजेक्शन (Transverse Mercator)

इसमें उत्तर और दक्षिण नक्शे के लगभग मध्य में हैं।

११ हेमर रेट्रोअजीमूथल प्रोजेक्शन (Hammer retroazimuthal projection)

सामने से

पीछे से

और इसमें चाहें तो मक्का पर केन्द्रित कर नक्शे को इस प्रकार बना दें।

१२ पियर्स चतुष्कोणीय प्रोजेक्शन (Peirce quincuncial projection)

इसमें दक्षिणी ध्रुव चारों कोनों तथा उत्तरी ध्रुव मध्य में है।

१३ ली कोंफॉर्मल प्रोजेक्शन (Lee conformal world in a tetrahedron)

उत्तरी ध्रुव को केन्द्र में रख दक्षिणी ध्रुव तीन कोनों में हैं।

१४ लिट्रो प्रोजेक्शन (Littrow projection)

इसमें सभी स्थानों से दिशाओं को उचित प्रकार से दिखाया गया है।

१५ गूड होमोलोसाइन (Goode homolosine projection)

१६ प्राकृतिक विश्व प्रोजेक्शन (Natural Earth projection)

यह सूडो-सिलेंड्रिकल प्रोजेक्शन कुछ उचित अनुपात में नक्शे में सभी स्थानों को दृष्टिगोचर करता है।

१७ हील्प आइएक्स (HEALPix)

१८ चोकोर-पॉलीकोनिक(Rectangular polyconic)

१९ काहिल—केयस प्रोजेक्शन (Cahill–Keyes projection)

२० वाटरमेन तितली प्रोजेक्शन (Waterman butterfly projection)

२१ डायमेक्सियन मानचित्र (Dymaxion Map)

उत्तरी ध्रुव को केन्द्र में रख विश्व के सभी महाद्वीपों को उनके उचित आकार में बताने का प्रयास।

२२ सीनू-मोलवेइड (Sinu-Mollweide)

२३ गॉल-पीटर्स

२४ विश्व के सबसे पुराने मानचित्रों में एक अरब भूगोलवेत्ता मुहम्मद अल-इदरीसी का ११५४ में बनाया यूरोप का मानचित्र दक्षिण दिशा को उपर रख बनाया गया है।

२५ उलटा नक्शा

आस्ट्रेलिया को मध्य में रख कर उनके परिपेक्ष्य से रचा मानचित्र जो उन्हें उपनिवेश बनाने वाले इंग्लैंड को एक कौने में धकेल देता है।

सन्दर्भ :

सभी मानचित्र विकिपीडिया से साभार

टिप्पणियाँ