दुनिया में अपनी गायिकी बादशाहत कायम करने वाली देश की स्वर कोकिला आज रविवार को मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया. *बाल वनिता महिला वृद्ध आश्रम की अध्यक्ष श्रीमती वनिता कासनियां पंजाब*🥲भले ही लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) हम सबके बीच सशरीर न हों, लेकिन उनके द्वारा गाये हुए गानें आज भी हमारे बीच में मौजूद है. उनके गाने हमेशा उनकी संघर्ष और कामयाबी की दांस्ता की याद दिलाते रहेंगे. लता मंगेशकर के निधन के बाद पूरे देशभर में शोक छा गई है. अब शायद ही लता जैसा कोई गायक इस देश को नसीब हो. उनके जीवन से जुड़े कई ऐसे पहलू हैं जिनके बारे में बहुत से लोग अनभिज्ञ हैं.इस खबर में ये है खास-तबस्सुम ने लता के निधन पर व्यक्त किया शोकलता के साथ की शेयर की तस्वीरक्यों लगाती थी सिंदूरतबस्सुम ने लता के निधन पर व्यक्त किया शोकदेश की जानी मानी कलाकार तबस्सुम ने लता मंगेशकर के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने ट्वीटर पर एक तस्वीर को ट्वीट करके कहा कि लता दीदी जैसा कोई ना था, ना कोई है और ना कोई होगा. भगवान उनकी आत्मा को शांति दें. उन्होंने एक किस्से के बारे में बताया कि जब लता जी अपने पहले हिंदी गाने से डेब्यू कर रही थीं.लता के साथ की शेयर की तस्वीरफिल्म का नाम था, बड़ी बहन जिसका म्यूजिक हुस्न लाल भगतराम ने दिया था. गाने के बोल थे चुप-चुप खड़े हो, जरूर कोई बात है, पहली मुलाकात है ये पहली मुलाकात है. मुझे अच्छी तरह याद है कि इस गाने की रिकॉर्डिंग के दौरान शमशाद बेगम, गीता दत्त और मैं मौजूद थीं.क्यों लगाती थी सिंदूरलता मंगेशकर को अक्सर सिंदूर लगाते हुए देखा गया है. वह अपनी मांग में सिंदूर क्यों लगाती हैं, इसकी भी एक दिलचस्प कहानी है. जानीमानी कलाकार तबस्सुम ने इसके बारे में बताया कि एक बार मैंने लता से सवाल किया. दीदी आप तो कुंवारी लता जी हैं, आपकी शादी तो हुई नहीं हैं..आप श्रीमती लगाती नहीं. तो जवाब में भी उन्होंने कहा कि हां, मैं तो कुंवारी लता मंगेशकर हूं.तबस्सुम आगे बताया कि इस पर लता से पूछा कि यह आप सिंदूर किसके नाम का लगाती हैं. इस पर लता मंगेशकर ने जवाब दिया कि कि संगीत के नाम का है. आप ही बताएं कि ये कितनी गहरी बात है.The post Lata Mangeshkar: कुवांरी लता क्यों लगाती थी सिंदूर, ये है वजह first appeared on India Ahead Hindi.

दुनिया में अपनी गायिकी बादशाहत कायम करने वाली देश की स्वर कोकिला आज रविवार को मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया. 
*बाल वनिता महिला वृद्ध आश्रम की अध्यक्ष श्रीमती वनिता कासनियां पंजाब*🥲
भले ही लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) हम सबके बीच सशरीर न हों, लेकिन उनके द्वारा गाये हुए गानें आज भी हमारे बीच में मौजूद है. उनके गाने हमेशा उनकी संघर्ष और कामयाबी की दांस्ता की याद दिलाते रहेंगे. लता मंगेशकर के निधन के बाद पूरे देशभर में शोक छा गई है. अब शायद ही लता जैसा कोई गायक इस देश को नसीब हो. उनके जीवन से जुड़े कई ऐसे पहलू हैं जिनके बारे में बहुत से लोग अनभिज्ञ हैं.

इस खबर में ये है खास-

तबस्सुम ने लता के निधन पर व्यक्त किया शोक
लता के साथ की शेयर की तस्वीर
क्यों लगाती थी सिंदूर
तबस्सुम ने लता के निधन पर व्यक्त किया शोक


देश की जानी मानी कलाकार तबस्सुम ने लता मंगेशकर के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने ट्वीटर पर एक तस्वीर को ट्वीट करके कहा कि लता दीदी जैसा कोई ना था, ना कोई है और ना कोई होगा. भगवान उनकी आत्मा को शांति दें. उन्होंने एक किस्से के बारे में बताया कि जब लता जी अपने पहले हिंदी गाने से डेब्यू कर रही थीं.

लता के साथ की शेयर की तस्वीर

फिल्म का नाम था, बड़ी बहन जिसका म्यूजिक हुस्न लाल भगतराम ने दिया था. गाने के बोल थे चुप-चुप खड़े हो, जरूर कोई बात है, पहली मुलाकात है ये पहली मुलाकात है. मुझे अच्छी तरह याद है कि इस गाने की रिकॉर्डिंग के दौरान शमशाद बेगम, गीता दत्त और मैं मौजूद थीं.

क्यों लगाती थी सिंदूर

लता मंगेशकर को अक्सर सिंदूर लगाते हुए देखा गया है. वह अपनी मांग में सिंदूर क्यों लगाती हैं, इसकी भी एक दिलचस्प कहानी है. जानीमानी कलाकार तबस्सुम ने इसके बारे में बताया कि एक बार मैंने लता से सवाल किया. दीदी आप तो कुंवारी लता जी हैं, आपकी शादी तो हुई नहीं हैं..आप श्रीमती लगाती नहीं. तो जवाब में भी उन्होंने कहा कि हां, मैं तो कुंवारी लता मंगेशकर हूं.

तबस्सुम आगे बताया कि इस पर लता से पूछा कि यह आप सिंदूर किसके नाम का लगाती हैं. इस पर लता मंगेशकर ने जवाब दिया कि कि संगीत के नाम का है. आप ही बताएं कि ये कितनी गहरी बात है.

The post Lata Mangeshkar: कुवांरी लता क्यों लगाती थी सिंदूर, ये है वजह first appeared on India Ahead Hindi.

The country's voice nightingale, who established her singing kingship in the world, died in a hospital in Mumbai on Sunday.
 * President of Child Vanitha Mahila Old Age Ashram Mrs. Vanita Kasniya Punjab *🥲
 Even though Lata Mangeshkar may not be physically among all of us, but the songs sung by her are still present in our midst.  His songs will always be a reminder of his struggle and success stories.  After the death of Lata Mangeshkar, there is mourning across the country.  Now hardly any singer like Lata is destined for this country.  There are many such aspects related to his life about which many people are unaware.

 This is special in this news-

 Tabassum condoles the death of Latha
 Share picture with Lata
 Why used to apply vermilion
 Tabassum condoles the death of Latha


 Renowned artist of the country Tabassum condoled the death of Lata Mangeshkar.  He tweeted a picture on Twitter and said that there was no one like Lata didi, there is no one and there will be no one.  God rest his soul.  He told about an anecdote that when Lata ji was debuting with her first Hindi song.

 Share picture with Lata

 The name of the film was Big Sister whose music was given by Husn Lal Bhagatram.  The lyrics of the song were, stand up silently, there is definitely a thing, this is the first meeting, this is the first meeting.  I remember very well that Shamshad Begum, Geeta Dutt and I were present during the recording of this song.

 Why used to apply vermilion

 Lata Mangeshkar is often seen applying vermilion.  There is also an interesting story of why she applies vermilion in her demand.  Renowned artist Tabassum told about it that once I questioned Lata.  Didi you are a virgin Lata ji, you are not married.. you do not impose Mrs.  So in response also he said that yes, I am a virgin Lata Mangeshkar.

 Tabassum further told that on this asked Lata that in whose name do you apply this vermilion.  To this, Lata Mangeshkar replied that it is in the name of music.  You tell me how deep this thing is.

 The post Lata Mangeshkar: Why virgins used to wear vermilion, Yeh hai reason first appeared on India Ahead Hindi.

टिप्पणियाँ