सबसे बड़ी खबर बलुवाना न्यूज पंजाब📈 ⛰️ 📉 उत्तराखंड में किसी भी समय आ सकता है जानलेवा भूचाल, भारतीय प्लेट साल 5 सेंटीमीटर खिसक रही है , तुर्की हादसे से भी भयंकर हो सकता है , इस काल्पनिक हादसे का दिन दूर नहीं ‼️ तुर्की जितना या उससे भी भयावह भूकंप कभी भी उत्तराखंड में आ सकता है। उत्तराखंड में ही नहीं, इसके दायरे में हिमालय का पूरा क्षेत्र आ सकता है। यह आशंका हैदराबाद स्थित नेशनल जियोफिजिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिकों ने जताई है। उन्होंने कहा है कि भारतीय प्लेट हर साल लगभग 5 सेंटी मीटर की दर से खिसक रही है, जिसकी वजह से हिमालय के क्षेत्र में दबाव बनता जा रहा है, जिसका परिणाम कभी भी भयानक भूकंप की शक्ल में देखने को मिल सकता है। हैदराबाद स्थित नेशनल जियोफिजिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट के चीफ साइंटिस्ट डॉक्टर एन पूर्णचंद्रा राव ने कहा है कि 'उत्तराखंड में हमारे पास कई सिस्मोग्राफ स्टेशनों का मजबूत नेटवर्क है। इस क्षेत्र को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड समेत पश्चिमी नेपाल के हिस्से के बीच के seismic gap (भूकंप-सूचक) के रूप में जाना जाता है, यहां भूकंप की आशंका है, जो कि कभी भी आ सकता है। ' डॉक्टर राव का कहना है, 'पृथ्वी की सतह विभिन्न प्लेटों से मिलकर बनी है, जो कि लगातार गतिशील हैं। भारतीय प्लेट हर साल लगभग 5 सेंटी मीटर की दर से खिसक रही है, जिसके चलते हिमालय के क्षेत्र में तनाव पैदा हो रहा है, जिससे भयानक भूकंप की संभावना बढ़ रही है।' इससे पहले डॉक्टर राव कह चुके हैं कि उत्तराखंड की सतह के नीचे बहुत ही ज्यादा दबाव पैदा हो रहा है, जिसका बाहर निकलना अवश्यंभावी है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा है कि भूकंप की तारीख की भविष्यवाणी नहीं की जा सकती है। यही नहीं, इसकी वजह से होने वाली तबाही भी कई चीजों पर निर्भर करता है, जो क्षेत्र के हिसाब से बदल सकता है ।वह कह चुके हैं कि वे लोग रीयल-टाइम के आधार पर परिस्थितियों की निगरानी कर रहे हैं। NGRI के प्रमुख वैज्ञानिक ने बताया है कि वहां पर उनका GPS नेटवर्क भी है। लेकिन, GPS प्वाइंट बदल रहे हैं, जिससे संकेत मिल रहे हैं कि सतह के नीचे परिवर्तन हो रहा है। उनके अनुसार वैरियोमेट्रिक GPS डेटा प्रोसेसिंग एक भरोसेमंद तरीका है, जिससे पता चलता है कि पृथ्वी में क्या हो रहा है। उन्होंने साफ चेतावनी दी है, 'हम सटीक तारीख और समय की भविष्यवाणी नहीं कर सकते, लेकिन उत्तराखंड किसी भी समय एक भयानक भूकंप का गवाह बनेगा" नेशनल जियोफिजिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट के टॉप साइंटिस्ट का यह आकलन ऐसे समय में आया है, जब बदरीनाथ और केदारनाथ का प्रवेशद्वार माना जाने वाले जोशीमठ में पहले से ही जमीन धंस रही है। यह समस्या उत्तराखंड के कुछ और क्षेत्रों से भी आ रही है। रिक्टर स्केल पर 8 से ज्यादा तीव्रता वाले भूकंप को 'Great earthquakes'कहा जाता है, जिसकी आशंका डॉक्टर राव ने उत्तराखंड के लिए जताई है▪️🛑 👳🏻‍♂️ पंजाब में अब दुकानों और संस्थानों के आगे पंजाबी भाषा में लिखना अनिवार्य होगा 🟠 CM भगवंत मान ने कैबिनेट की बैठक में कई बड़े फैसलों पर मोहर लगाई। इस मौके पर CM ने कहा कि पंजाब में सभी दुकानों व दफ्तरों के बाहर पंजाबी भाषा में लिखे हुए बोर्ड लगाने जरूरी हैं। इसके अलावा पंजाबी भाषा में लिखने के बाद उसके नीचे किसी भी भाषा का प्रयोग कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि नियम 1958 (पंजाब शॉपज एंड कमर्शियल एस्टेबलिशमेंट रूल्ज) में संशोधन की मंजूरी दे दी गई है। अब मौजूदा नियम 22 के साथ-साथ नियम 23 व 24 को शामिल किया जा रहा है। इस नियम के लागू होने के 6 महीने के अंदर-अंदर सभी दुकानदारों को पंजाबी में बोर्ड लगाने होगा। बताया जा रहा है कि आदेशों की उल्लंघना करने पर पहली बार एक हजार रुपए और दूसरी बार 2 हजार रुपए जुर्माना लगाया जाएगा ▪️🔟 🕹️पंजाब बजट 10 मार्च को 🟠 पंजाब विधानसभा का बजट सत्र 3 मार्च से शुरू होगा और 10 मार्च को बजट पेश किया जाएगा▪️🚆🙏👳🏻‍♂️ अब इंडियन रेलवे करवाएगा सिख पावन धामों के दर्शन ✅इंडियन रेलवे ने बैसाखी के मौके पर सिख धर्म के कई पवित्र स्थलों के दर्शन के लिए अपनी ‘भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन' से गुरु कृपा यात्रा शुरू करने की घोषणा की। रेलवे मंत्रालय ने कहा कि 10 रात और 11 दिन की यह यात्रा पांच अप्रैल को लखनऊ से शुरू होगी और 15 अप्रैल को समाप्त होगी। तीर्थयात्री पांच पवित्र तख्तों सहित सिख धर्म के कई पवित्र स्थलों का दौरा करेंगे।मंत्रालय ने बताया कि इस दौरे में आनंदपुर साहिब में श्री केसगढ़ साहिब गुरुद्वारा और विरासत-ए-खालसा, कीरतपुर साहिब में गुरुद्वारा श्री पातालपुरी साहिब, सरहिंद में गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब, अमृतसर में श्री अकाल तख्त साहिब और श्री हरमंदिर साहिब, बठिंडा में श्री दमदमा साहिब, नांदेड़ में तख्त सचखंड श्री हजूर साहिब, बीदर में गुरुद्वारा श्री गुरु नानक झीरा साहिब और पटना में तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब की यात्रा शामिल होगी▪️🛑 😎 👁️ CBI के पंजाब में 50 स्थानों पर छापे, FCI अधिकारियों , राइस मिलर्सो और अनाज व्यापारियों की तलाशी ‼️ CBI ने ऑपरेशन कनक-II के तहत पंजाब में लगभग 50 स्थानों पर FCI के अधिकारियों, निजी राइस मिलर्स और अनाज व्यापारियों आदि के परिसरों में तलाशी ली। इस संबंध में एक मामले की जांच चल रही है।CBI ऑपरेशन कनक-2 के तहत मानसा, होशियारपुर, मुकेरियां, रूपनगर, पटियाला, सरहिंद, फतेहगढ़ साहिब, मोहाली, मोगा, फिरोजपुर, लुधियाना, संगरूर आदि सहित लगभग 50 स्थानों पर तलाशी की जा रही है। जांच में FCI अधिकारियों, निजी चावल मिलर्स और अनाज व्यापारियों के परिसरों में चंडीगढ़ में तलाशी के दौरान अब तक आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल उपकरण बरामद किए गए हैं। FCI में भ्रष्टाचार के नेटवर्क को तोड़ने के लिए ऑपरेशन शुरू किया गया था, जिसमें FCI के अधिकारी, निजी राइस मिलर्स और अनाज व्यापारी शामिल थे। दस्तावेजों की जांच, गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ, गवाहों के बयान, मामले के तथ्यों को लेकर नए खुलासे हुए हैं। इन खुलासों के तहत एफसीआई के अधिकारी, निजी चावल मिलर्स और अनाज व्यापारी एक कुएं का हिस्सा थे। सिंडिकेट और FCI में खरीद की प्रक्रिया के दौरान भारी मात्रा में रिश्वत ली गई▪️🌞🍂 😦 फरवरी में ही शुरु हो गई गर्मी से सरसों की फसल का कम हो सकता है उत्पादन, फिर बढ़ सकते हैं दाम ‼️ इस रबी सीजन में रिकॉर्ड बुआई के चलते सरसों के रिकॉर्ड उत्पादन का अनुमान है. ऐसे में बीते एक महीने में सरसों के दामों में बड़ी गिरावट भी देखने को मिली है. सरसों के दाम 8 फीसदी के करीब घटकर 5925 रुपये प्रति क्विंटल पर आ चुका है. जिसके बाद सरसों के तेल में के दामों में गिरावट की संभावना जताई जा रही है. हालांकि फरवरी महीने में ही गर्मी का पारा जिस प्रकार बढ़ रहा है उससे चिंता भी बढ़ गई है. अनुमानों के मुताबिक चालू वर्ष में सरसों का उत्पादन 125 लाख टन रहने का अनुमान है जो बीते साल के मुकाबले 7 फीसदी ज्यादा है. चालू रबी सीजन में रिकॉर्ड 98 लाख हेक्टेयर में सरसों की बुआई हुई है जो बीते कई सालों के मुकाबले कहीं ज्यादा है. 2021-22 में सरसों की बुआई 91 लाख हेक्टेयर में हुई थी. उत्पादन बढ़ने से तिलहन का ज्यादा उत्पादन होगा. इससे खाने के तेल के आयात में कमी लाने में मदद मिलेगी. भारत को अपने कुल खपत का 56 फीसदी खाने का तेल आयात करना पड़ता है. 2021-22 में भारत ने 1.5 लाख करोड़ रुपये का खाने का तेल आयात किय था. भारत कुल खपत का केवल 44 फीसदी ही खुद उत्पादन करता है जिसमें सरसों की हिस्सेदारी 39 से 40 फीसदी है. लेकिन बढ़ती गर्मी से सरसों के फसल के लिए चिंता बढ़ा दी है. बारिश और ठंड से सरसों का रिकॉर्ड पैदावार का अनुमान था. लेकिन बढ़ते पारे से सरसों की फसल जल्दी पक रही है. गर्मी का बढ़ता पारा सरसों के फसल लिए ठीक नहीं है. इससे किसानों को नुकसान हो सकता है. वहीं इससे सरसों तेल के दामों में जो राहत मिलने की उम्मीद थी उसपर पानी फिर सकता है. फिलहाल सरसों के तेल 150 से 160 रुपये प्रति किलो में मिल रहा है जो 2022 में 200 रुपये का भाव भी देख चुका है. अगर गर्मी का पारा घटता है तो इस वर्ष आम लोगों को खाने के तेल के महंगे दामों से राहत मिल सकती है▪️🇵🇰 👨🏻‍💻🔫 मोस्ट वांटेड आतंकवादी और टॉप कमांडर बशीर अहमद पीर की गोली मारकर हत्या 🟠 पाकिस्तान स्थित रावलपिंडी में हिज्बुल मुजाहिद्दीन के टॉप कमांडर बशीर अहमद पीर उर्फ इम्तियाज आलम की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी.बशीर अहमद कश्मीर में आतंकवाद के लिए युवाओं को जुटाने और उन्हें हथियार और गोला-बारूद उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुका है. बशीर मीर PoK से आतंकी शिविरों और लॉन्च पैड्स का समन्वय कर रहा था और लेपा सेक्टर में लंबे समय से सक्रिय था. सूत्रों के मुताबिक, बशीर अहमद की हत्या के बाद हिज्बुल मुजाहिदीन के सरगना सैयद सलाहुद्दीन ने जनाजे की नमाज अदा की. खुफिया अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले का रहने वाला पीर 15 साल से अधिक समय से पाकिस्तान में रह रहा था. पीर नियंत्रण रेखा के जरिए जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों को भेजने की गतिविधियों में शामिल था▪️🛑 👆🏽⭕केन्द्र ने पंजाब सरकार को चेतावनी दी 🟠 केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना का फंड मोहल्ला क्लीनिक में लगाने का आरोप लगाते हुए पंजाब सरकार को फंड रोकने की चेतावनी दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि पंजाब सरकार आयुष्मान भारत स्वास्थ्य केंद्रों को मोहल्ला क्लीनिक में बदल रही है। गौरतलब है कि मोहल्ला क्लीनिक आम आदमी पार्टी का पसंदीदा प्रोजेक्ट है। पंजाब में इसे आम आदमी क्लीनिक का नाम दिया गया है▪️✅✅✅ पंजाब में ठेके पर काम कर रहे पटवारियों का वेतन बढ़ाया गया और आयु सीमा 67 वर्ष हुई 🟠 पंजाब कैबिनेट ने 16 अगस्त 2022 को ठेका आधार पर रखे गए पटवारियों के वेतन 25000 रुपये से बढ़ाकर 35000 रुपये करने और उनकी उम्र सीमा 64 साल से बढ़ाकर 67 साल करने को मंजूरी दे दी है। राजस्व विभाग राज्य के प्रमुख विभागों में से एक है। राजस्व पटवारियों की मुख्य ड्यूटी पुराने राजस्व रिकॉर्ड की देखभाल और रख-रखाव करना है। वहीं पद खाली होने के कारण विभाग में इस समय राजस्व पटवारियों के 1090 पदों को भरने की प्रक्रिया भी चल रही है लेकिन इस भर्ती में चयनित होने वाले पटवारी डेढ़ साल की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद विभाग में अपनी सेवाएं शुरू कर सकेंगे। इसे ध्यान में रखते हुए नियमित राजस्व पटवारी मिलने तक राजस्व विभाग के काम को सुचारू ढंग से चलाने के लिए पटवारियों के 1766 नियमित पद सेवामुक्त पटवारियों/कानूनगों में से ठेके पर भरने का फैसला किया गया है▪️🕉️ ⛰️ चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू , पहले चरण में केदारनाथ और बद्रीनाथ की रजिस्ट्रेशन 🟠 चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर है। दरअसल, उत्तराखंड में होने वाली चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। ऐसे में जो भी यात्री चारधाम यात्रा पर जाने वाले है वह अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। बता दें कि ये रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से किए जा रहे हैं। वहीं इस बार 25 अप्रैल को केदारनाथ और 27 अप्रैल को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। ऐसे में पहले चरण में केदारनाथ और बद्रीनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं के ही रजिस्ट्रेशन किए जा रहे हैं। इसके अलावा गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलने की तिथि सामने आने के बाद ही रजिस्ट्रेशन शुरू की जाएगी▪️ 4️⃣ 💥 🚐 भीषण टक्कर में 4 की मौत ⚫ उत्तर प्रदेश में हाथरस में अलीगढ़ रोड पर एक रात को मैक्स व ट्रैक्टर में भिड़ंत हो गई। इससे मैक्स सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 10 लोग बुरी तरह से घायल हो गए▪️🚆🛤️ रेल ट्रैक पर चल रही 7 "वंदे भारत" ट्रेनें अब तक 23 लाख किलो मीटर का सफर तय करते हुए 40 लाख यात्रियो को सफर करवा चुकी हैं 🟠 रेलवे इन दिनों काफी तेजी से "वंदे भारत" ट्रेनों के निर्माण पर लगा हुआ है. अभी तक चल रही सभी वंदे भारत ट्रेनों को यात्रियों का शानदार रिस्पांस मिला है. रेलवे स्टेशनों का नवीनीकरण किया जा रहा है. मौजूदा समय में संचालित हो रही 7 "वंदे भारत" ट्रेनों ने कुल मिलाकर 23 लाख किलोमीटर का सफर पूरा किया है. ये पृथ्वी के 58 चक्कर लगाने के बराबर है. इन ट्रेनों से अब तक 40 लाख से अधिक यात्री यात्रा कर चुके हैं. इन ट्रेनों में यात्रा करने वाले लोगों का जो समय बचता है.देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन यानी "वंदे भारत" एक्सप्रेस वर्तमान में पांच रूटों पर चल रही है. पहली वंदेभारत नई दिल्ली-वाराणसी के बीच चली. दूसरी नई दिल्ली-श्री वैष्णो देवी माता, तीसरी गांधीनगर से मुंबई, चौथी नई दिल्ली से अंब अंदौरा स्टेशन हिमाचल और पांचवीं चेन्‍नई-मैसूरू के बीच चल रही है, जो दक्षिण भारत की पहली "वंदेभारत" है. छठवीं वंदेभारत ट्रेन हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी चल रही है. सातवीं वंदेभारत सिकंदराबाद से अमरावती तक 15 जनवरी को शुरू हुई है▪️👹 🥶 रूस यूक्रेन को बख्शने के मूड में नहीं ‼️रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने युद्ध के मैदान में यूक्रेन को बख्शने के मूड में नहीं दिख रहे हैं। यूक्रेन में मास्को के हमले की पहली वर्षगांठ से पहले पुतिन ने राष्ट्र को संबोधित किया, हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि रूस इस कठिन संघर्ष से निकलने का रास्ता ढूंढ रहा है और इस समस्या का शांतिपूर्ण तरीके से हल करने की भी कोशिश कर रहा है। पुतिन ने कहा कि हमारी लड़ाई यूक्रेन के लोगों से नहीं बल्कि वहां के शासन से है। पुतिन ने पश्चिमी देशों पर एक बार फिर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने पश्चिमी देशों पर ही यूक्रेन में युद्ध शुरू करने का आरोप लगाया और दावा किया कि रूस ने इसे रोकने के लिए बल प्रयोग किया है। उन्होंने कहा कि रूस पश्चिम के साथ बातचीत करने और कूटनीति का रास्ता अपनाने के विचार के लिए खुला था, लेकिन हमें सटीक जवाब नहीं मिला। राष्ट्र को संबोधन के दौरान पुतिन ने नाटो के विस्तार का भी जिक्र किया▪️🇷🇺 👤🛫 🩸जिस समय पुतिन देश को संबोधित कर रहे थे, रूसी सैनिक यूक्रेन में गोलियां बरसा रहे थे, 8 की मौत ⚫ रूस और यूक्रेन के युद्ध को एक साल पूरे होने वाले हैं. इस दौरान यूक्रेन के दौरे पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और इटली की प्रधानमंत्री जिओगिआ मेलोनी भी पहुंचे. राष्ट्रपति जो बाइडेन कल अचानक पौलेंड से कीव पहुंचे थे, जहां पर उन्होंने पांच घंटे तक समय बिताया. इस दौरान उन्होंने यूक्रेन को 500 मिलियन डॉलर की सहायता राशि दी. वहीं कल मंगलवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने फेडरल यूनियन में सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने यूक्रेन को सहायता पहुंचाने वाले देशों को निशाने पर लेते हुए कहा कि पश्चिमी देश युद्ध को और भड़काने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि यूक्रेन युद्ध को रोकने की कोशिश करना चाहता है. रूसी राष्ट्रपति जब भाषण दे रहे थे, तो उसी वक्त रूसी सेना ने यूक्रेन पर हमला किया. रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेन की सेना ने कहा कि दक्षिणी यूक्रेन के शहर खेरसॉन में एक बाजार और सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट स्टॉप पर रूसी गोलाबारी में 8 नागरिक मारे गए और 12 घायल हो गए. यूक्रेन के सदर्न आर्मी कमांडर ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि खेरसॉन आग की चपेट में आ गया.पिछले एक साल से रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध में अब तक दोनों तरफ से लाखों लोगों की मौत हो चुकी है. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त (OHCHR) के ऑफिस की तरफ से जारी एक आंकड़े के अनुसार पिछले एक साल के दौरान यूक्रेन में 71 हज़ार से अधिक नागरिकों की मौतों की पुष्टि की गई है. अमेरिका की एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 12 महीनों में रूस के लगभग 2 लाख सैनिक मारे जा चुके हैं, जो अमेरिका के 20 साल के इतिहास में अफगानिस्तान में मारे गए सैनिकों का 8 गुना हैं ▪️🇩🇪 👤 जर्मनी के चांसलर 25 फ़रवरी को आयेंगे भारत 🟠 जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज 25 फरवरी को दो दिवसीय भारत दौरे पर आ रहे हैं. उनकी यह पहली भारत यात्रा है. सवाल उठता है कि आखिर उनके इस दौरे के आखिर क्या सियासी मायने हैं. दरअसल, भारत के साथ उसके संबंध में पहले के मुकाबले तेजी के साथ बदलवा आया है. उनकी भारत यात्रा काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि जर्मनी बदल रहा है. जर्मनी का अपना चिंतन है, विदेश नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर वो बदल रहा है. चूंकि आज का जो जर्मनी है वो एक महत्वपूर्ण राजनीतिक रोल दुनिया में प्ले करना चाहता है▪️👤🇵🇰 👆🏽लाहौर की जमीं पर जावेद अख्तर ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ा 🟠 भारतीय गीतकार और शायर जावेद अख्तर ने आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान की जमीन पर ही पाकिस्तान को जमकर लताड़ा है। लाहौर में 'फैज' महोत्सव के दौरान मंच से ही उन्होंने 26/11 के मुंबई हमले पर पाकिस्तान को आईना दिखा दिया। उन्होंने कहा कि मुंबई पर आतंकी हमला करने वाले नार्वे या मिस्त्र से नहीं आए थे। बल्कि वह लोग अभी भी पाकिस्तान में आजाद घूम रहे हैं। इसलिए भारत जब 2008 के आतंकी हमले की बात करता है तो पाकिस्तानी अपमानित महसूस न करें। उर्दू शायर फैज अहमद फैज की याद में आयोजित सातवें फैज महोत्वस में शामिल होने लाहौर गए जावेद अख्तर ने रविवार को कार्यक्रम के दौरान यह टिप्पणी की। भारतीय फिल्मों के प्रख्यात पटकथा लेखक जावेद अख्तर से जब दर्शकों में बैठे एक पाकिस्तानी ने कहा कि वह यह संदेश भारतीयों को दें कि 'पाकिस्तान एक सकारात्मक मित्र और प्यार करने वाला देश है।'इसके जवाब में 78 वर्षीय अख्तर ने कहा, 'हकीकत यह है कि हम दोनों एक दूसरे को इल्जाम ना दें तो उससे बात नहीं होगी। अहम बात यह है कि जो गर्म है फिजा, वह कम होनी चाहिए। हम तो बम्बैया लोग हैं। हमने देखा वहां कैसे हमला हुआ था। वो लोग नार्वे से तो नहीं आए थे, ना इजिप्ट से आए थे▪️👩‍🦱 🙋🏻‍♀️ 🥎 सानिया मिर्जा अपने जीवन का आखिरी मुकाबला हारी , एक शानदार टैनिस जीवन का अंत 🟠 भारत की स्टार टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा को अपने करियर के आखिरी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. यह उनके प्रोफेशनल करियर का आखिरी मुकाबला था. स्टार भारतीय टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा अपने करियर के आखिरी मुकाबले में दुबई ड्यूटी फ्री चैंपियनशिप में अपनी अमेरिकी जोड़ीदार मैडिसन कीज के साथ उतरी. इनका सामना रूस की मजबूत जोड़ी वेरनोकिया कुदेर्मेटोवा और ल्यूडमिला सैमसोनोवा से हुआ. इस मुकाबले में सभी को उम्मीद थी कि सानिया अपने खेल का मैजिक दिखाएंगी और यह मुकाबला अपने नाम करेंगी. पर ऐसा नहीं हुआ और उन्हें पहले राउंड में ही 4-6, 0-6 से हार का सामना करना पड़ा. सानिया का यह आखिरी मैच पूरे एक घंटे तक चला🎾 साल 2009 में सानिया ने अपने करियर का पहला ग्रैंड स्लैम टाइटल जीता. महेश भूपति के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन 2009 में वह मिक्स्ड डबल्स चैंपियन बनी. इसके बाद मिक्स्ड डबल्स में फ्रेंच ओपन 2012 और यूएस ओपन 2014 में भी उन्होंने टाइटल्स जीता. इसके बाद उनका ज्यादा फोकस महिला डबल्स पर गया. 2015 में सानिया ने विंबलडन और यूएस ओपन में महिला डबल्स टाइटल जीते. 2016 में वह ऑस्ट्रेलियन ओपन में महिला डबल्स टाइटल जीतने में सफल रही. इस तरह अपने करियर में उन्होंने कुल 6 डबल्स ग्रैंड स्लैम टाइटल जीते. इसके अलावा सानिया 13 अप्रैल 2005 को सबसे पहली बार महिला डबल्स में नंबर-1 रैंकिंग हासिल करने में कामयाब रही. आपको बता दें कि दुबई ड्यूटी फ्री चैंपियनशिप सान्या का आखिरी मुकाबला था ▪️🏏 ❌👳🏻‍♂️ हरभजन सिंह ने माना अगले टेस्ट में के एल राहुल बाहर होगें ‼️ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला एक मार्च से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच में अभी एक हफ्ते से ज्यादा का समय बाकी है, लेकिन इस बात की चर्चा काफी तेज है कि टीम इंडिया प्लेइंग-11 में बदलाव करेगी या नहीं। आउट ऑफ फॉर्म चल रहे केएल राहुल को लेकर सबसे ज्यादा बात हो रही है। दूसरे टेस्ट के बाद जब अंतिम दो मुकाबलों के लिए टीम चुनी गई तो उन्हें जगह दी गई। माना जा रहा था कि राहुल का पत्ता इस बार कट जाएगा, लेकिन चयनकर्ता और टीम प्रबंधन ने उनके ऊपर भरोसा जताया है। हालांकि, भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह को लगता है कि उन्हें प्लेइंग-11 से बाहर किया जाएगा। हरभजन ने भविष्यवाणी की है कि तीसरे टेस्ट में राहुल की जगह युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ओपनिंग करेंगे। दरअसल, तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए चुनी गई टीम में किसी को भी उपकप्तान नहीं बनाया गया है। राहुल को टीम में तो रखा गया है, लेकिन खराब फॉर्म के कारण उनसे उपकप्तानी छिन ली गई है। ऐसे में हरभजन को लगता है कि उन्हें तीसरे टेस्ट में प्लेइंग-11 से भी बाहर किया जा सकता है▪️🏏 👕 टीम इंडिया की शर्ट पर अब Adidas का logo नजर आएगा 🟠 ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज खेल रही भारतीय क्रिकेट टीम की स्‍पॉन्‍सरशिप में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो Adidas को टीम इंडिया की स्‍पॉन्‍सरशिप मिलने वाली है. यह स्‍पॉन्‍सरशिप टीम इंडिया की जर्सी से जुड़ी हुई है. फिलहाल जीन्‍स ब्रांड किलर के पास टीम इंडिया की किट की स्‍पॉन्‍सरशिप है. इस ब्रांड की अवधि समाप्‍त होने वाली है. जिसके बाद BCCI अब के साथ संपर्क में है. अगर सब कुछ योजना के मुताबिक ही हुआ तो जून में टीम इंडिया जर्सी पर Adidas ब्रांड के Logo के साथ मैदान पर उतर सकती है▪️🏏 👩‍🦱 🚾 T 20 महिला विश्व कप में ऑस्टेलिया की पाकिस्तान पर जोरदार जीत , अब सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया होगें आमने सामने 🟠T-20 महिला विश्व कप के महत्वपूर्ण मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने पाकिस्तान को 114 रनों से हराकर सेमीफाइनल के लिए अपना राह साफ कर लिया है। इसी के साथ भारत का सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के साथ मुकाबला तय हो गया है। भारत अपने ग्रुप में दूसरे नंबर पर है जबकि ऑस्ट्रेलिया अपने ग्रुप में एक नंबर पर। ऐसे में दोनों के बीच केपटाऊन के मैदान पर ही 23 फरवरी को सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। भारत लगातार तीसरी बार सेमीफाइनल में पहुंचा है। कप्तान हरमनप्रीत के नेतृत्व में टीम इंडिया यहां जीत दर्ज करने की कोशिश करेगी▪️🌹👤दिल्ली को आज मिल सकता है नया मेयर ▪️

सबसे बड़ी खबर


बलुवाना न्यूज पंजाब



📈 ⛰️ 📉 उत्तराखंड में किसी भी समय आ सकता है जानलेवा भूचाल, भारतीय प्लेट साल 5 सेंटीमीटर खिसक रही है , तुर्की हादसे से भी भयंकर हो सकता है , इस काल्पनिक हादसे का दिन दूर नहीं ‼️ तुर्की जितना या उससे भी भयावह भूकंप कभी भी उत्तराखंड में आ सकता है। उत्तराखंड में ही नहीं, इसके दायरे में हिमालय का पूरा क्षेत्र आ सकता है। यह आशंका हैदराबाद स्थित नेशनल जियोफिजिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिकों ने जताई है। उन्होंने कहा है कि भारतीय प्लेट हर साल लगभग 5 सेंटी मीटर की दर से खिसक रही है, जिसकी वजह से हिमालय के क्षेत्र में दबाव बनता जा रहा है, जिसका परिणाम कभी भी भयानक भूकंप की शक्ल में देखने को मिल सकता है। हैदराबाद स्थित नेशनल जियोफिजिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट के चीफ साइंटिस्ट डॉक्टर एन पूर्णचंद्रा राव ने कहा है कि 'उत्तराखंड में हमारे पास कई सिस्मोग्राफ स्टेशनों का मजबूत नेटवर्क है। इस क्षेत्र को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड समेत पश्चिमी नेपाल के हिस्से के बीच के seismic gap (भूकंप-सूचक) के रूप में जाना जाता है, यहां भूकंप की आशंका है, जो कि कभी भी आ सकता है। ' डॉक्टर राव का कहना है, 'पृथ्वी की सतह विभिन्न प्लेटों से मिलकर बनी है, जो कि लगातार गतिशील हैं। भारतीय प्लेट हर साल लगभग 5 सेंटी मीटर की दर से खिसक रही है, जिसके चलते हिमालय के क्षेत्र में तनाव पैदा हो रहा है, जिससे भयानक भूकंप की संभावना बढ़ रही है।' इससे पहले डॉक्टर राव कह चुके हैं कि उत्तराखंड की सतह के नीचे बहुत ही ज्यादा दबाव पैदा हो रहा है, जिसका बाहर निकलना अवश्यंभावी है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा है कि भूकंप की तारीख की भविष्यवाणी नहीं की जा सकती है। यही नहीं, इसकी वजह से होने वाली तबाही भी कई चीजों पर निर्भर करता है, जो क्षेत्र के हिसाब से बदल सकता है ।


वह कह चुके हैं कि वे लोग रीयल-टाइम के आधार पर परिस्थितियों की निगरानी कर रहे हैं। NGRI के प्रमुख वैज्ञानिक ने बताया है कि वहां पर उनका GPS नेटवर्क भी है। लेकिन, GPS प्वाइंट बदल रहे हैं, जिससे संकेत मिल रहे हैं कि सतह के नीचे परिवर्तन हो रहा है। उनके अनुसार वैरियोमेट्रिक GPS डेटा प्रोसेसिंग एक भरोसेमंद तरीका है, जिससे पता चलता है कि पृथ्वी में क्या हो रहा है। उन्होंने साफ चेतावनी दी है, 'हम सटीक तारीख और समय की भविष्यवाणी नहीं कर सकते, लेकिन उत्तराखंड किसी भी समय एक भयानक भूकंप का गवाह बनेगा" नेशनल जियोफिजिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट के टॉप साइंटिस्ट का यह आकलन ऐसे समय में आया है, जब बदरीनाथ और केदारनाथ का प्रवेशद्वार माना जाने वाले जोशीमठ में पहले से ही जमीन धंस रही है। यह समस्या उत्तराखंड के कुछ और क्षेत्रों से भी आ रही है। रिक्टर स्केल पर 8 से ज्यादा तीव्रता वाले भूकंप को 'Great earthquakes'कहा जाता है, जिसकी आशंका डॉक्टर राव ने उत्तराखंड के लिए जताई है▪️


🛑 👳🏻‍♂️ पंजाब में अब दुकानों और संस्थानों के आगे  पंजाबी भाषा में लिखना अनिवार्य होगा 🟠 CM भगवंत मान ने कैबिनेट की बैठक में कई बड़े फैसलों पर मोहर लगाई। इस मौके पर CM ने कहा कि पंजाब में सभी दुकानों व दफ्तरों के बाहर पंजाबी भाषा में लिखे हुए बोर्ड लगाने जरूरी हैं। इसके अलावा पंजाबी भाषा में लिखने के बाद उसके नीचे किसी भी भाषा का प्रयोग कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि नियम 1958 (पंजाब शॉपज एंड कमर्शियल एस्टेबलिशमेंट रूल्ज) में संशोधन की मंजूरी दे दी गई है। अब मौजूदा नियम 22 के साथ-साथ नियम 23 व 24 को शामिल किया जा रहा है। इस नियम के लागू होने के 6 महीने के अंदर-अंदर सभी दुकानदारों को पंजाबी में बोर्ड लगाने होगा। बताया जा रहा है कि आदेशों की उल्लंघना  करने पर पहली बार एक हजार रुपए और दूसरी बार 2 हजार रुपए जुर्माना लगाया जाएगा ▪️

🔟 🕹️पंजाब बजट 10 मार्च को 🟠 पंजाब विधानसभा का बजट सत्र 3 मार्च से शुरू होगा और 10 मार्च को बजट पेश किया जाएगा▪️



🚆🙏👳🏻‍♂️ अब इंडियन रेलवे करवाएगा सिख पावन धामों के दर्शन ✅इंडियन रेलवे ने बैसाखी के मौके पर सिख धर्म के कई पवित्र स्थलों के दर्शन के लिए अपनी ‘भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन' से गुरु कृपा यात्रा शुरू करने की घोषणा की। रेलवे मंत्रालय ने कहा कि 10 रात और 11 दिन की यह यात्रा पांच अप्रैल को लखनऊ से शुरू होगी और 15 अप्रैल को समाप्त होगी। तीर्थयात्री पांच पवित्र तख्तों सहित सिख धर्म के कई पवित्र स्थलों का दौरा करेंगे।

मंत्रालय ने बताया कि इस दौरे में आनंदपुर साहिब में श्री केसगढ़ साहिब गुरुद्वारा और विरासत-ए-खालसा, कीरतपुर साहिब में गुरुद्वारा श्री पातालपुरी साहिब, सरहिंद में गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब, अमृतसर में श्री अकाल तख्त साहिब और श्री हरमंदिर साहिब, बठिंडा में श्री दमदमा साहिब, नांदेड़ में तख्त सचखंड श्री हजूर साहिब, बीदर में गुरुद्वारा श्री गुरु नानक झीरा साहिब और पटना में तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब की यात्रा शामिल होगी▪️



🛑 😎 👁️ CBI के पंजाब में 50 स्थानों पर छापे, FCI अधिकारियों , राइस मिलर्सो और अनाज व्यापारियों की तलाशी ‼️ CBI ने ऑपरेशन कनक-II के तहत पंजाब में लगभग 50 स्थानों पर FCI के अधिकारियों, निजी राइस मिलर्स और अनाज व्यापारियों आदि के परिसरों में तलाशी ली। इस संबंध में एक मामले की जांच चल रही है।

CBI ऑपरेशन कनक-2 के तहत मानसा, होशियारपुर, मुकेरियां, रूपनगर, पटियाला, सरहिंद, फतेहगढ़ साहिब, मोहाली, मोगा, फिरोजपुर, लुधियाना, संगरूर आदि सहित लगभग 50 स्थानों पर तलाशी की जा रही है। जांच में FCI अधिकारियों, निजी चावल मिलर्स और अनाज व्यापारियों के परिसरों में चंडीगढ़ में तलाशी के दौरान अब तक आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल उपकरण बरामद किए गए हैं। FCI में भ्रष्टाचार के नेटवर्क को तोड़ने के लिए ऑपरेशन शुरू किया गया था, जिसमें FCI के अधिकारी, निजी राइस मिलर्स और अनाज व्यापारी शामिल थे। दस्तावेजों की जांच, गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ, गवाहों के बयान, मामले के तथ्यों को लेकर नए खुलासे हुए हैं। इन खुलासों के तहत एफसीआई के अधिकारी, निजी चावल मिलर्स और अनाज व्यापारी एक कुएं का हिस्सा थे। सिंडिकेट और FCI में खरीद की प्रक्रिया के दौरान भारी मात्रा में रिश्वत ली गई▪️



🌞🍂 😦 फरवरी में ही शुरु हो गई गर्मी से सरसों की फसल का कम हो सकता है उत्पादन, फिर बढ़ सकते हैं दाम ‼️ इस रबी सीजन में रिकॉर्ड बुआई के चलते सरसों के रिकॉर्ड उत्पादन का अनुमान है. ऐसे में बीते एक महीने में सरसों के दामों में बड़ी गिरावट भी देखने को मिली है. सरसों के दाम 8 फीसदी के करीब घटकर 5925 रुपये प्रति क्विंटल पर आ चुका है. जिसके बाद सरसों के तेल में के दामों में गिरावट की संभावना जताई जा रही है. हालांकि फरवरी महीने में ही गर्मी का पारा जिस प्रकार बढ़ रहा है उससे चिंता भी बढ़ गई है. अनुमानों के मुताबिक चालू वर्ष में सरसों का उत्पादन 125 लाख टन रहने का अनुमान है जो बीते साल के मुकाबले 7 फीसदी ज्यादा है. चालू रबी सीजन में रिकॉर्ड 98 लाख हेक्टेयर में सरसों की बुआई हुई है जो बीते कई सालों के मुकाबले कहीं ज्यादा है. 2021-22 में सरसों की बुआई 91 लाख हेक्टेयर में हुई थी. उत्पादन बढ़ने से तिलहन का ज्यादा उत्पादन होगा. इससे खाने के तेल के आयात में कमी लाने में मदद मिलेगी. भारत को अपने कुल खपत का 56 फीसदी खाने का तेल आयात करना पड़ता है. 2021-22 में भारत ने 1.5 लाख करोड़ रुपये का खाने का तेल आयात किय था. भारत कुल खपत का केवल 44 फीसदी ही खुद उत्पादन करता है जिसमें सरसों की हिस्सेदारी 39 से 40 फीसदी है. लेकिन बढ़ती गर्मी से सरसों के फसल के लिए चिंता बढ़ा दी है. बारिश और ठंड से सरसों का रिकॉर्ड पैदावार का अनुमान था. लेकिन बढ़ते पारे से सरसों की फसल जल्दी पक रही है. गर्मी का बढ़ता पारा सरसों के फसल लिए ठीक नहीं है. इससे किसानों को नुकसान हो सकता है. वहीं इससे सरसों तेल के दामों में जो राहत मिलने की उम्मीद थी उसपर पानी फिर सकता है. फिलहाल सरसों के तेल 150 से 160 रुपये प्रति किलो में मिल रहा है जो 2022 में 200 रुपये का भाव भी देख चुका है. अगर गर्मी का पारा घटता है तो इस वर्ष आम लोगों को खाने के तेल के महंगे दामों से राहत मिल सकती है▪️



🇵🇰 👨🏻‍💻🔫 मोस्ट वांटेड आतंकवादी और टॉप कमांडर बशीर अहमद पीर की गोली मारकर हत्या 🟠 पाकिस्तान स्थित रावलपिंडी में हिज्बुल मुजाहिद्दीन के टॉप कमांडर बशीर अहमद पीर उर्फ इम्तियाज आलम की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी.

बशीर अहमद कश्मीर में आतंकवाद के लिए युवाओं को जुटाने और उन्हें हथियार और गोला-बारूद उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुका है. बशीर मीर PoK से आतंकी शिविरों और लॉन्च पैड्स का समन्वय कर रहा था और लेपा सेक्टर में लंबे समय से सक्रिय था. सूत्रों के मुताबिक, बशीर अहमद की हत्या के बाद हिज्बुल मुजाहिदीन के सरगना सैयद सलाहुद्दीन ने जनाजे की नमाज अदा की. खुफिया अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले का रहने वाला पीर 15 साल से अधिक समय से पाकिस्तान में रह रहा था. पीर नियंत्रण रेखा के जरिए जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों को भेजने की गतिविधियों में शामिल था▪️


🛑 👆🏽⭕केन्द्र ने पंजाब सरकार को चेतावनी दी 🟠 केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना का फंड मोहल्ला क्लीनिक में लगाने का आरोप लगाते हुए पंजाब सरकार को फंड रोकने की चेतावनी दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि पंजाब सरकार आयुष्मान भारत स्वास्थ्य केंद्रों को मोहल्ला क्लीनिक में बदल रही है। गौरतलब है कि मोहल्ला क्लीनिक आम आदमी पार्टी का पसंदीदा प्रोजेक्ट है। पंजाब में इसे आम आदमी क्लीनिक का नाम दिया गया है▪️



✅✅✅ पंजाब में ठेके पर काम कर रहे पटवारियों का वेतन बढ़ाया गया और आयु सीमा 67 वर्ष हुई 🟠  पंजाब कैबिनेट ने 16 अगस्त 2022 को ठेका आधार पर रखे गए पटवारियों के वेतन 25000 रुपये से बढ़ाकर 35000 रुपये करने और उनकी उम्र सीमा 64 साल से बढ़ाकर 67 साल करने को मंजूरी दे दी है। राजस्व विभाग राज्य के प्रमुख विभागों में से एक है। राजस्व पटवारियों की मुख्य ड्यूटी पुराने राजस्व रिकॉर्ड की देखभाल और रख-रखाव करना है। वहीं पद खाली होने के कारण विभाग में इस समय राजस्व पटवारियों के 1090 पदों को भरने की प्रक्रिया भी चल रही है लेकिन इस भर्ती में चयनित होने वाले पटवारी डेढ़ साल की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद विभाग में अपनी सेवाएं शुरू कर सकेंगे। इसे ध्यान में रखते हुए नियमित राजस्व पटवारी मिलने तक राजस्व विभाग के काम को सुचारू ढंग से चलाने के लिए पटवारियों के 1766 नियमित पद सेवामुक्त पटवारियों/कानूनगों में से ठेके पर भरने का फैसला किया गया है▪️



🕉️ ⛰️ चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू , पहले चरण में केदारनाथ और बद्रीनाथ की रजिस्ट्रेशन 🟠 चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर है। दरअसल, उत्तराखंड में होने वाली चारधाम यात्रा के लिए  रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। ऐसे में जो भी यात्री चारधाम यात्रा पर जाने वाले है वह अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। बता दें कि ये रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से किए जा रहे हैं। वहीं इस बार 25 अप्रैल को केदारनाथ और 27 अप्रैल को बद्रीनाथ धाम  के कपाट खुलेंगे। ऐसे में पहले चरण में केदारनाथ और बद्रीनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं के ही रजिस्ट्रेशन किए जा रहे हैं। इसके अलावा गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलने की तिथि सामने आने के बाद ही  रजिस्ट्रेशन शुरू की जाएगी▪️ 


4️⃣ 💥 🚐 भीषण टक्कर में 4 की मौत ⚫ उत्तर प्रदेश में हाथरस में  अलीगढ़ रोड पर एक रात को मैक्स व ट्रैक्टर में भिड़ंत हो गई। इससे मैक्स सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 10 लोग बुरी तरह से घायल हो गए▪️


🚆🛤️ रेल ट्रैक पर चल रही 7 "वंदे भारत" ट्रेनें अब तक 23 लाख किलो मीटर का सफर तय करते हुए 40 लाख यात्रियो को सफर करवा चुकी हैं 🟠  रेलवे इन दिनों काफी तेजी से "वंदे भारत" ट्रेनों के निर्माण पर लगा हुआ है. अभी तक चल रही सभी वंदे भारत ट्रेनों को यात्रियों का शानदार रिस्पांस मिला है. रेलवे स्टेशनों का नवीनीकरण किया जा रहा है. मौजूदा समय में संचालित हो रही 7 "वंदे भारत" ट्रेनों ने कुल मिलाकर 23 लाख किलोमीटर का सफर पूरा किया है. ये पृथ्वी के 58 चक्कर लगाने के बराबर है. इन ट्रेनों से अब तक 40 लाख से अधिक यात्री यात्रा कर चुके हैं. इन ट्रेनों में यात्रा करने वाले लोगों का जो समय बचता है.

देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन यानी "वंदे भारत" एक्सप्रेस वर्तमान में पांच रूटों पर चल रही है. पहली वंदेभारत नई दिल्ली-वाराणसी के बीच चली. दूसरी नई दिल्ली-श्री वैष्णो देवी माता,  तीसरी गांधीनगर से मुंबई, चौथी नई दिल्ली से अंब अंदौरा स्टेशन हिमाचल और पांचवीं चेन्‍नई-मैसूरू के बीच चल रही है, जो दक्षिण भारत की पहली "वंदेभारत" है. छठवीं वंदेभारत ट्रेन हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी चल रही है. सातवीं वंदेभारत सिकंदराबाद से अमरावती तक 15 जनवरी को शुरू हुई है▪️


👹 🥶 रूस यूक्रेन को  बख्शने के मूड में नहीं ‼️रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने युद्ध के मैदान में यूक्रेन को बख्शने के मूड में नहीं दिख रहे हैं। यूक्रेन में मास्को के हमले की पहली वर्षगांठ से पहले पुतिन ने राष्ट्र को संबोधित किया, हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि रूस इस कठिन संघर्ष से निकलने का रास्ता ढूंढ रहा है और इस समस्या का शांतिपूर्ण तरीके से हल करने की भी कोशिश कर रहा है। पुतिन ने कहा कि हमारी लड़ाई यूक्रेन के लोगों से नहीं बल्कि वहां के शासन से है। पुतिन ने पश्चिमी देशों पर एक बार फिर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने पश्चिमी देशों पर ही यूक्रेन में युद्ध शुरू करने का आरोप लगाया और दावा किया कि रूस ने इसे रोकने के लिए बल प्रयोग किया है। उन्होंने कहा कि रूस पश्चिम के साथ बातचीत करने और कूटनीति का रास्ता अपनाने के विचार के लिए खुला था, लेकिन हमें सटीक जवाब नहीं मिला। राष्ट्र को संबोधन के दौरान पुतिन ने नाटो के विस्तार का भी जिक्र किया▪️



🇷🇺 👤🛫 🩸जिस समय पुतिन देश को संबोधित कर रहे थे, रूसी सैनिक यूक्रेन में गोलियां बरसा रहे थे, 8 की मौत ⚫ रूस और यूक्रेन के युद्ध को एक साल पूरे होने वाले हैं. इस दौरान यूक्रेन के दौरे पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और इटली की प्रधानमंत्री जिओगिआ मेलोनी भी पहुंचे. राष्ट्रपति जो बाइडेन कल अचानक पौलेंड से कीव पहुंचे थे, जहां पर उन्होंने पांच घंटे तक समय बिताया. इस दौरान उन्होंने यूक्रेन को 500 मिलियन डॉलर की सहायता राशि दी. वहीं कल मंगलवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन  ने फेडरल यूनियन में सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने यूक्रेन को सहायता पहुंचाने वाले देशों को निशाने पर लेते हुए कहा कि पश्चिमी देश युद्ध को और भड़काने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि यूक्रेन युद्ध को रोकने की कोशिश करना चाहता है. 

रूसी राष्ट्रपति जब भाषण दे रहे थे, तो उसी वक्त रूसी सेना ने यूक्रेन पर हमला किया. रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेन की सेना ने कहा कि दक्षिणी यूक्रेन के शहर खेरसॉन में एक बाजार और सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट स्टॉप पर रूसी गोलाबारी में 8 नागरिक मारे गए और 12 घायल हो गए. यूक्रेन के सदर्न आर्मी कमांडर ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि खेरसॉन आग की चपेट में आ गया.

पिछले एक साल से रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध में अब तक दोनों तरफ से लाखों लोगों की मौत हो चुकी है. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त (OHCHR) के ऑफिस की तरफ से जारी एक आंकड़े के अनुसार पिछले एक साल के दौरान यूक्रेन में 71 हज़ार से अधिक नागरिकों की मौतों की पुष्टि की गई है. अमेरिका की एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 12 महीनों में रूस के लगभग 2 लाख सैनिक मारे जा चुके हैं, जो अमेरिका के 20 साल के इतिहास में अफगानिस्तान में मारे गए सैनिकों का 8 गुना हैं ▪️



🇩🇪 👤 जर्मनी के चांसलर 25 फ़रवरी को आयेंगे भारत 🟠 जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज 25 फरवरी को दो दिवसीय भारत दौरे पर आ रहे हैं. उनकी यह पहली भारत यात्रा है. सवाल उठता है कि आखिर उनके इस दौरे के आखिर क्या सियासी मायने हैं. दरअसल, भारत के साथ उसके संबंध में पहले के मुकाबले तेजी के साथ बदलवा आया है. उनकी भारत यात्रा काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि जर्मनी बदल रहा है. जर्मनी का अपना चिंतन है, विदेश नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर वो बदल रहा है. चूंकि आज का जो जर्मनी है वो एक महत्वपूर्ण राजनीतिक रोल दुनिया में प्ले करना चाहता है▪️



👤🇵🇰 👆🏽लाहौर की जमीं पर जावेद अख्तर ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ा 🟠 भारतीय गीतकार और शायर जावेद अख्तर ने आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान की जमीन पर ही पाकिस्तान को जमकर लताड़ा है। लाहौर में 'फैज' महोत्सव के दौरान मंच से ही उन्होंने 26/11 के मुंबई हमले पर पाकिस्तान को आईना दिखा दिया। उन्होंने कहा कि मुंबई पर आतंकी हमला करने वाले नार्वे या मिस्त्र से नहीं आए थे। बल्कि वह लोग अभी भी पाकिस्तान में आजाद घूम रहे हैं। इसलिए भारत जब 2008 के आतंकी हमले की बात करता है तो पाकिस्तानी अपमानित महसूस न करें। उर्दू शायर फैज अहमद फैज की याद में आयोजित सातवें फैज महोत्वस में शामिल होने लाहौर गए जावेद अख्तर ने रविवार को कार्यक्रम के दौरान यह टिप्पणी की। भारतीय फिल्मों के प्रख्यात पटकथा लेखक जावेद अख्तर से जब दर्शकों में बैठे एक पाकिस्तानी ने कहा कि वह यह संदेश भारतीयों को दें कि 'पाकिस्तान एक सकारात्मक मित्र और प्यार करने वाला देश है।'

इसके जवाब में 78 वर्षीय अख्तर ने कहा, 'हकीकत यह है कि हम दोनों एक दूसरे को इल्जाम ना दें तो उससे बात नहीं होगी। अहम बात यह है कि जो गर्म है फिजा, वह कम होनी चाहिए। हम तो बम्बैया लोग हैं। हमने देखा वहां कैसे हमला हुआ था। वो लोग नार्वे से तो नहीं आए थे, ना इजिप्ट से आए थे▪️




👩‍🦱 🙋🏻‍♀️ 🥎 सानिया मिर्जा अपने जीवन का आखिरी मुकाबला हारी , एक शानदार टैनिस जीवन का अंत 🟠 भारत की स्टार टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा को अपने करियर के आखिरी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. यह उनके प्रोफेशनल करियर का आखिरी मुकाबला था. स्टार भारतीय टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा अपने करियर के आखिरी मुकाबले में दुबई ड्यूटी फ्री चैंपियनशिप में अपनी अमेरिकी जोड़ीदार मैडिसन कीज के साथ उतरी. इनका सामना रूस की मजबूत जोड़ी  वेरनोकिया कुदेर्मेटोवा और ल्यूडमिला सैमसोनोवा से हुआ. इस मुकाबले में सभी को उम्मीद थी कि सानिया अपने खेल का मैजिक दिखाएंगी और यह मुकाबला अपने नाम करेंगी. पर ऐसा नहीं हुआ और उन्हें पहले राउंड में ही 4-6, 0-6 से हार का सामना करना पड़ा. सानिया का यह आखिरी मैच पूरे एक घंटे तक चला

🎾 साल 2009 में सानिया ने अपने करियर का पहला ग्रैंड स्लैम टाइटल जीता. महेश भूपति के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन 2009 में वह मिक्स्ड डबल्स चैंपियन बनी. इसके बाद मिक्स्ड डबल्स में फ्रेंच ओपन 2012 और यूएस ओपन 2014 में भी उन्होंने टाइटल्स जीता. इसके बाद उनका ज्यादा फोकस महिला डबल्स पर गया. 2015 में सानिया ने विंबलडन और यूएस ओपन में महिला डबल्स टाइटल जीते. 2016 में वह ऑस्ट्रेलियन ओपन में महिला डबल्स टाइटल जीतने में सफल रही. इस तरह अपने करियर में उन्होंने कुल 6 डबल्स ग्रैंड स्लैम टाइटल जीते. इसके अलावा सानिया 13 अप्रैल 2005 को सबसे पहली बार महिला डबल्स में नंबर-1 रैंकिंग हासिल करने में कामयाब रही. आपको बता दें कि दुबई ड्यूटी फ्री चैंपियनशिप सान्या का आखिरी मुकाबला था ▪️



🏏 ❌👳🏻‍♂️ हरभजन सिंह ने माना अगले टेस्ट में के एल राहुल बाहर होगें ‼️ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला एक मार्च से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच में अभी एक हफ्ते से ज्यादा का समय बाकी है, लेकिन इस बात की चर्चा काफी तेज है कि टीम इंडिया प्लेइंग-11 में बदलाव करेगी या नहीं। आउट ऑफ फॉर्म चल रहे केएल राहुल को लेकर सबसे ज्यादा बात हो रही है। दूसरे टेस्ट के बाद जब अंतिम दो मुकाबलों के लिए टीम चुनी गई तो उन्हें जगह दी गई। माना जा रहा था कि राहुल का पत्ता इस बार कट जाएगा, लेकिन चयनकर्ता और टीम प्रबंधन ने उनके ऊपर भरोसा जताया है। हालांकि, भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह को लगता है कि उन्हें प्लेइंग-11 से बाहर किया जाएगा। हरभजन ने भविष्यवाणी की है कि तीसरे टेस्ट में राहुल की जगह युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ओपनिंग करेंगे। दरअसल, तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए चुनी गई टीम में किसी को भी उपकप्तान नहीं बनाया गया है। राहुल को टीम में तो रखा गया है, लेकिन खराब फॉर्म के कारण उनसे उपकप्तानी छिन ली गई है। ऐसे में हरभजन को लगता है कि उन्हें तीसरे टेस्ट में प्लेइंग-11 से भी बाहर किया जा सकता है▪️



🏏 👕 टीम इंडिया की शर्ट पर अब Adidas का logo नजर आएगा 🟠 ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज  खेल रही भारतीय क्रिकेट टीम की स्‍पॉन्‍सरशिप में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो Adidas को टीम इंडिया की स्‍पॉन्‍सरशिप मिलने वाली है. यह स्‍पॉन्‍सरशिप टीम इंडिया की जर्सी से जुड़ी हुई है. फिलहाल जीन्‍स ब्रांड किलर के पास टीम इंडिया की किट की स्‍पॉन्‍सरशिप है. इस ब्रांड की अवधि समाप्‍त होने वाली है. जिसके बाद  BCCI अब  के साथ संपर्क में है. अगर सब कुछ योजना के मुताबिक ही हुआ तो जून में टीम इंडिया जर्सी पर Adidas ब्रांड के Logo के साथ मैदान पर उतर सकती है▪️



🏏 👩‍🦱 🚾 T 20 महिला विश्व कप में ऑस्टेलिया की पाकिस्तान पर जोरदार जीत , अब सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया होगें आमने सामने 🟠T-20 महिला विश्व कप के महत्वपूर्ण मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने पाकिस्तान को 114 रनों से हराकर सेमीफाइनल के लिए अपना राह साफ कर लिया है। इसी के साथ भारत का सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के साथ मुकाबला तय हो गया है। भारत अपने ग्रुप में दूसरे नंबर पर है जबकि ऑस्ट्रेलिया अपने ग्रुप में एक नंबर पर। ऐसे में दोनों के बीच केपटाऊन के मैदान पर ही 23 फरवरी को सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। भारत लगातार तीसरी बार सेमीफाइनल में पहुंचा है। कप्तान हरमनप्रीत के नेतृत्व में टीम इंडिया यहां जीत दर्ज करने की कोशिश करेगी▪️



🌹👤दिल्ली को आज मिल सकता है नया मेयर ▪️

टिप्पणियाँ