सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं
कोविड सेंटर में मरीज की मौत, मिले 10 संक्रमितBy समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाबकोविड सेंटर में मरीज की मौत, मिले 10 संक्रमितPublish Date:Tue, 08 Dec 2020 03:29 AM धनबाद : एसएनएमएमसीएच के कोविड सेंटर में सोमवार को एक मरीज की मौत हो गई। तीन दिन पूर्व अधेड़ यहां भर्ती हुआ था। वहीं जिले में 10 नए संक्रमित मरीज मिले। एंटीजन रैपिड किट नहीं होने की वजह से जिले में सामूहिक जांच बाधित रही। हालांकि ट्रूनेट और आरटी पीसीआर में लगभग 400 लोगों की जांच की गई। आरटीपीसीआर से तीन, निजी जांच घर से तीन, ट्रूनेट से तीन व रैपिड से एक संक्रमित मिले हैं। देर रात तक संक्रमितों को कोविड अस्पताल भर्ती कराने की प्रक्रिया जारी थी। वहीं जिले के विभिन्न कोविड अस्पतालों से 15 लोग डिस्चार्ज किए गए। सभी 14-14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन में रहेंगे। जिले में अब तक 7100 लोग संक्रमित हो चुके हैं।राज्यसभा के चेयरमैन ने किया सीएमई इंडिया के वेब पोर्टल का उद्घाटनवरिष्ठ फिजिशियनों के वेब पोर्टल सीएमई इंडिया का ऑनलाइन उद्घाटन सोमवार को राज्यसभा के चेयरमैन हरिवंश नारायण सिंह ने दिल्ली में की। वेब पोर्टल के संस्थापक धनबाद के डॉ. एनके सिंह ने बताया कि सीएमई इंडिया चिकित्सकों के लिए एक अनूठा वेब पोर्टल है। इसने इस कोरोना काल में वैज्ञानिक ज्ञान को अपडेट करने के लिए एक अनूठा मंच प्रदान किया है। मार्च 2020 के बाद से, सीएमई इंडिया वाट्सएप समूह ज्ञान साझा करने, वैज्ञानिक मामलों को लाइव सपोर्ट और चिकित्सकों को अपडेट करने में भारत में निर्णायक बन गए। इन चर्चाओं का इस्तेमाल राष्ट्रीय नीतियों को बनाने और ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल में संशोधन के लिए भी किया गया है।उन्होंने बताया कि सीएमई इंडिया का एक परीक्षण संस्करण 19 अगस्त 2020 को शुरू किया गया था। पिछले तीन महीनों में परीक्षण संस्करण के रूप में इसकी उपस्थिति को दुनिया भर के चिकित्सकों ने सराहा। इसके कुछ पोस्ट और लेख हजारों ने साझा किए गए हैं। अब इसका सभी दक्षिण एशियाई देशों के अलावा संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन, मध्य पूर्व, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड जैसे देशों में भी एक बड़ा दर्शक वर्ग है।मौके पर हरिवंश ने चिकित्सा विज्ञान के डिजिटल परिवर्तन की सराहना की। उद्घाटन में डॉ. बंशो साबू अहमदाबाद, डॉ. शशांक जोशी (मुंबई), डॉ. मीना छाबड़ा (दिल्ली), डॉ. आलोक (गोरखपुर) आदि शामिल हुए।,
टिप्पणियाँ