सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं
आ #जाओ मेरे #मुरली वाले (Vnita kasnia Punjab) अब और ना #देर लगाओतुम बिन मेरा कोई और नहीं हैतुम्ही आकर आस बंधाओकान्हा जी हमें अपने गले लगाओ#जो देतें हैं खुशियों की दुआएं वो भी हस्ता देख ना पाएंराज़ यह हम तो समझ ना पाएतुम्ही हमें समझाओ#कान्हा जी हमें अपने गले लगाओहम हारे हर बाज़ी जग सेयह जग सारा जीत गया सच और #झूठ का जो भी #फ़रक़ था वो भी सारा बीत गयाआँखों के आगे है अँधेरा तुम ही इसे मिटाओकान्हा जी हमें अपने गले लगाओअपने बन कर अपने ही अपनों को धोखा देते हैं लूट लेते हैं पीछे से आगे से भरोसा देते हैंनरक ना बन जाए यह धरती तुम ही स्वर्ग बनाओकान्हा जी हमें अपने गले लगाओकान्हा तेरी दुनिया में अब दम्म सा घुटता जाता हैदेख के यह सब गोरख धंदे मन मेरा #घबराता हैअच्छे, बुरे हम जैसे भी हैं तुम अपना हमें बनाओकान्हा जी हमें अपने गले लगाओ#समाजसेवी #वनिता #कासनियां #पंजाबकान्हा जी की #कृपा से🌹🍀🌸जय श्री राधे कृष्णा🌸🍀🌹
टिप्पणियाँ