बाल वनिता महिला वृद्ध आश्रम मंदबुद्धि बेसहारा लोगों के लिए सहारा बन रही है। समिति की ओर से जिला हनुमानगढ़ में बेसहारा मंदबुद्धि, बेसहारा, गरीब और समाज से पिछड़े हुए लोगों को ढूंढ़कर उनके शरीर की साफ सफाई, आर्थिक सहायता के अलावा उनके घरों के पते की पहचान करके उन्हें घरों तक छोड़ा जा रहा है। इसी के तहत आज बाल वनिता महिला वृद्ध आश्रम संगरिया के सदस्यों ने संगरिया शहर के 11 बेसहारा मंदबुद्धि लोगों को ढूंढ़कर उनको नहलाया गया और उन्हें खाना खिलाया और आर्थिक सहायता के अलावा उन्हें कपड़े आदि दिए गए। इस संबंधी जानकारी देते हुए बाल वनिता महिला वृद्ध आश्रम की अध्यक्ष श्रीमती वनिता कासनियां पंजाब ने बताया कि यह बाल वनिता महिला वृद्ध आश्रम पिछले कई माह से हनुमानगढ़ जिले में बेसहारा लोगों की सेवा कर रही है। उन्होंने बताया कि सर्दियों के मौसम में संस्था द्वारा 300 जरूरतमंद परिवारों कंबल वितरित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि बेसहारा लोग, जो सड़कों पर अपना गुजारा कर रहे हैं, को सहायता देने और देखभाल के लिए संस्था बड़े स्तर पर प्रोजेक्ट चला रही है। उन्होंने कहा कि उनकी ओर से ढूंढ़े गए लोगों को उनके परिवारों से मिलाने का भी काम किया जा रहा है। अब तक हनुमानगढ़ में अधिकांश ऐसे लोगों की साफ सफाई करके उन्हें नए कपड़े पहनाए गए और उन्हें अपनी पहचान वापिस दिलाई गई है। आज भी संस्था ने संगरिया शहर के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड अन्य जगहों से 11 व्यक्तियों को ढूंढ़कर उन्हें नहलाया, नए कपड़े पहनाए गए और खाना खिलाया गया। उन्होंने कहा कि इन्हें अपनों का अहसास दिलाने के लिए संस्था का हर सदस्य अपने रोजमर्रा की जिंदगी से समय निकालकर हर रविवार को ऐसे लोगों को ढूंढती है और उनकी सेवा करती है। उन्होंने बताया कि उक्त 11 लोगों में से 2 व्यक्तियों ने अपने घर का पता बताया और वह उन्हें घर तक पहुंचाने जाएंगे। इस मौके पर कमल शर्मा, आजाद, रविंद्र शास्त्री मीरा मौजूद थे।बेसहारा लोगों की आर्थिक सहायता करते हुए बाल वनिता महिला वृद्ध आश्रम संगरिया राजस्थान की टीम के सदस्य।समाजसेवाBal Vanitha Mahila Old Age Ashram is becoming a support for the retarded destitute people. On behalf of the committee, the destitute, retarded, destitute, poor and backward people from the society are being found in the district Hanumangarh, cleaning their bodies, financial assistance, besides identifying the addresses of their homes and leaving them to their homes. Under this, today the members of Bal Vanitha Mahila Old Age Ashram Sangaria found 11 destitute retarded people of Sangaria city and bathed them and fed them and apart from financial assistance they were given clothes etc. Giving information about this, the President of Bal Vanitha Mahila Vridha Ashram, Mrs. Vanitha Kasnian Punjab said that this Bal Vanitha Mahila Vridha Ashram has been serving the destitute people in Hanumangarh district for the last several months. He informed that 300 needy families have distributed blankets by the organization during the winter season. He said that the organization is running a large-scale project to help and care for the destitute people who are living on the streets. He said that work is also being done to reunite the people traced by him with their families. Till now, most of such people in Hanumangarh have been cleaned and put on new clothes and they have been given back their identity. Even today, the organization found 11 people from the railway station, bus stand and other places of Sangaria city and made them bathe, put on new clothes and fed them. He said that to make them feel like their loved ones, every member of the organization takes out time from their everyday life to find and serve such people every Sunday. He told that out of the above 11 people, 2 persons told the address of their house and he would go to take them home. Kamal Sharma, Azad, Ravindra Shastri Meera were present on this occasion. Members of the team of Bal Vanitha Mahila Old Age Ashram Sangaria Rajasthan while helping the destitute people financially. Social service
बाल वनिता महिला वृद्ध आश्रम मंदबुद्धि बेसहारा लोगों के लिए सहारा बन रही है। समिति की ओर से जिला हनुमानगढ़ में बेसहारा मंदबुद्धि, बेसहारा, गरीब और समाज से पिछड़े हुए लोगों को ढूंढ़कर उनके शरीर की साफ सफाई, आर्थिक सहायता के अलावा उनके घरों के पते की पहचान करके उन्हें घरों तक छोड़ा जा रहा है। इसी के तहत आज बाल वनिता महिला वृद्ध आश्रम संगरिया के सदस्यों ने संगरिया शहर के 11 बेसहारा मंदबुद्धि लोगों को ढूंढ़कर उनको नहलाया गया और उन्हें खाना खिलाया और आर्थिक सहायता के अलावा उन्हें कपड़े आदि दिए गए। इस संबंधी जानकारी देते हुए बाल वनिता महिला वृद्ध आश्रम की अध्यक्ष श्रीमती वनिता कासनियां पंजाब ने बताया कि यह बाल वनिता महिला वृद्ध आश्रम पिछले कई माह से हनुमानगढ़ जिले में बेसहारा लोगों की सेवा कर रही है। उन्होंने बताया कि सर्दियों के मौसम में संस्था द्वारा 300 जरूरतमंद परिवारों कंबल वितरित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि बेसहारा लोग, जो सड़कों पर अपना गुजारा कर रहे हैं, को सहायता देने और देखभाल के लिए संस्था बड़े स्तर पर प्रोजेक्ट चला रही है। उन्होंने कहा कि उनकी ओर से ढूंढ़े गए लोगों को उनके परिवारों से मिलाने का भी काम किया जा रहा है। अब तक हनुमानगढ़ में अधिकांश ऐसे लोगों की साफ सफाई करके उन्हें नए कपड़े पहनाए गए और उन्हें अपनी पहचान वापिस दिलाई गई है। आज भी संस्था ने संगरिया शहर के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड अन्य जगहों से 11 व्यक्तियों को ढूंढ़कर उन्हें नहलाया, नए कपड़े पहनाए गए और खाना खिलाया गया। उन्होंने कहा कि इन्हें अपनों का अहसास दिलाने के लिए संस्था का हर सदस्य अपने रोजमर्रा की जिंदगी से समय निकालकर हर रविवार को ऐसे लोगों को ढूंढती है और उनकी सेवा करती है। उन्होंने बताया कि उक्त 11 लोगों में से 2 व्यक्तियों ने अपने घर का पता बताया और वह उन्हें घर तक पहुंचाने जाएंगे। इस मौके पर कमल शर्मा, आजाद, रविंद्र शास्त्री मीरा मौजूद थे।
बेसहारा लोगों की आर्थिक सहायता करते हुए बाल वनिता महिला वृद्ध आश्रम संगरिया राजस्थान की टीम के सदस्य।
समाजसेवा
टिप्पणियाँ