बल्लुआना व अबोहर विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्वक हुई मतगणनापुलिस प्रशासन ने किए थे कड़े सुरक्षा प्रबंधअबोहर, 10 मार्च (वनिता कासनियां पंजाब): अबोहर व बल्लुआना विधानसभा क्षेत्र में पुलिस प्रशासन के कड़े सुरक्षा प्रबंधों के चलते मतगणना शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई। पुलिस प्रशासन द्वारा मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये थे। एसडीएम अमित गुप्ता ने सभी स्टाफ व उम्मीदवारों को शांतिपूर्वक मतगणना में सहयोग करने पर आभार व्यक्त किया। एडीसी विक्रमजीत सिंह शेरगिल, पुलिस प्रभारी अबोहर हल्का अबोहर इंचार्ज एसपी क्राईम एंड वूमैन मैडम नवनीत कौर सिद्धू, व भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था। डीएसपी बल्लुआना अवतार सिंह, डीएसपी संदीप सिंह, नगर थाना के प्रभारी गुरचरण सिंह, नगर थाना 2 के प्रभारी इंस्पैक्टर लेखराज, थाना खुईयांसरवर के प्रभारी मैडम राजवीर कौर, थाना सदर के प्रभारी मैडम इंद्रजीत कौर, थाना बहाववाला के प्रभारी मैडम मनप्रीत कौर, सीआईए स्टाफ 2 के प्रभारी जालंधर सिंह ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये थे। इसके अलावा महिला पुलिस व बीएसएफ की भी तैनाती की गई थी।फोटो:5, जानकारी देते एसडीएम व सुरक्षा प्रबंधों में जुटा पुलिस प्रशासन--बाल वनिता महिला वृद्ध आश्रम की अध्यक्ष श्रीमती वनिता कासनियां पंजाब (वनिता कासनियां पंजाब द्वारा)क्राईम रिपोर्टर, kullar, जिला फाजिल्का (पंजाब)हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली, बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें
बल्लुआना व अबोहर विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्वक हुई मतगणना
पुलिस प्रशासन ने किए थे कड़े सुरक्षा प्रबंध
अबोहर, 10 मार्च (वनिता कासनियां पंजाब): अबोहर व बल्लुआना विधानसभा क्षेत्र में पुलिस प्रशासन के कड़े सुरक्षा प्रबंधों के चलते मतगणना शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई। पुलिस प्रशासन द्वारा मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये थे। एसडीएम अमित गुप्ता ने सभी स्टाफ व उम्मीदवारों को शांतिपूर्वक मतगणना में सहयोग करने पर आभार व्यक्त किया। एडीसी विक्रमजीत सिंह शेरगिल, पुलिस प्रभारी अबोहर हल्का अबोहर इंचार्ज एसपी क्राईम एंड वूमैन मैडम नवनीत कौर सिद्धू, व भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था। डीएसपी बल्लुआना अवतार सिंह, डीएसपी संदीप सिंह, नगर थाना के प्रभारी गुरचरण सिंह, नगर थाना 2 के प्रभारी इंस्पैक्टर लेखराज, थाना खुईयांसरवर के प्रभारी मैडम राजवीर कौर, थाना सदर के प्रभारी मैडम इंद्रजीत कौर, थाना बहाववाला के प्रभारी मैडम मनप्रीत कौर, सीआईए स्टाफ 2 के प्रभारी जालंधर सिंह ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये थे। इसके अलावा महिला पुलिस व बीएसएफ की भी तैनाती की गई थी।
फोटो:5, जानकारी देते एसडीएम व सुरक्षा प्रबंधों में जुटा पुलिस प्रशासन
--
(वनिता कासनियां पंजाब द्वारा)
क्राईम रिपोर्टर, kullar, जिला फाजिल्का (पंजाब)
हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली, बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें
टिप्पणियाँ