संदेश

#बलुवाना #न्यूज #पंजाब Chhattisgarh Weather Update Today: पिछले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज हुई है. अधिकतम तापमान की बात की जाए तो छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में वृद्धि देखने को मिली है.Chhattisgarh Weather Update Today 31 July 2022: इन दिनों देश में भारी बारिश से कई राज्यों में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. कहीं बाढ़ तो कहीं बादल फटने से भारी तबाही का मंजर सामने आ रहा है. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की बात करें तो राज्य में बारिश में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. कहीं भारी बारिश हो रही है तो कहीं बारिश नहीं होने की वजह से लोग उमस और गर्मी से परेशान हैं. कुछ इलाकों में कम बारिश होने की वजह से किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें दिखाई पड़ रही हैं.राज्य के बस्तर संभाग में भारी बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. पिछले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है. अधिकतम तापमान की बात की जाए तो छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में वृद्धि देखने को मिली है. बाकी संभागों में कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुआ है. प्रदेश के रायपुर और बस्तर संभाग में सामान्य से अधिक और दूसरे संभागों में तापमान सामान्य रहा है.यहां दर्ज हुआ सबसे ज्यादा तापमानन्यूनतम तापमान में भी छत्तीसगढ़ के सभी संभागों में कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुआ है. प्रदेश के रायपुर और दुर्ग संभाग में सामान्य से अधिक, जबकि बाकी संभागों में न्यूनतम तापमान सामान्य रहा है. पिछले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ का सबसे अधिक तापमान वाला इलाका कुरुद रहा है, जहां 35.0 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटो में कांकेर में 6, मानपुर, मोहला और नगरी में 5, नरहरपुर, दुर्गकोंदल, चरामा, केशकाल, बसना और बस्तानार 4, मनोरा, भानुप्रतापपुर और धमतरी में 3, बडेराजपुर, उसूर, पुसौर, पखांजूर, मगरलोड, कुसमी, लैलूंगा, गंडई, भैयाथान, सहसपुर लोहारा, बीजापुर, रामानुजगंज में 2, डौंडी, कटेकल्याण, अंतागढ़, जांजगीर, गरियाबंद, पंडरिया, डोंगरगढ़, मरवाही, ओडगी में 1 सेंटीमीटर और कुछ स्थानों उससे कम बारिश हुई है.रविवार को बिजली गिरने की भी आशंकामौसम वैज्ञानिक एच पी चंद्रा ने बताया कि मानसून द्रोणीका माध्य समुद्र तल पर फिरोजपुर, रोहतक, मेरठ, गोरखपुर, मुजफ्फरपुर, बालूरघाट, बांग्लादेश के मध्य भाग, अगरतला और उसके बाद पूर्व की ओर उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक स्थित है. एक ऊपरी हवा का चक्रीय #चक्रवाती घेरा उत्तर-पूर्व उत्तर प्रदेश और उसके आसपास 0.9 किलोमीटर से 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. एक चक्रीय चक्रवाती घेरा दक्षिण-मध्य बंगाल की #खाड़ी के ऊपर 0.9 किलोमीटर से 3.1 #किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. प्रदेश में रविवार को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने या गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात होने की भी आशंका है.

स्वास्थ्य घरेलू नुस्खे Best Chai Recipe In Hindi: इस तरह बनाएंगे तो हर बार बनेगी परफेक्‍ट चाय, कभी नहीं बिगड़ेगा स्‍वाद, जाने तरीका! Best chai recipe in hindi: If you make this way, then you will make perfect tea every time, the taste will never deteriorate, know the way!By Vnita kasnia PunjabBest chai recipe in hindiBest chai recipe in hindi: भारत में चाय लाइफस्टाइल का ज़रूरी हिस्सा बन चुकी है। सुबह, दोपहर हो या शाम चाय पीने के लिए बस बहाना चाहिए। युवा, बच्‍चे, बजुर्ग हो या महिला सभी को चाय बेहद पसंद है, यहां तक की दिन की शुरूआत में यदि चाय ना मिले या खराब स्‍वाद की चाय मिल जाए तो पूरा दिन खराब हो जाता है। तो आईए जानते है कि कैसे एक बेहतरीन स्‍वाद वाली परफेक्‍ट चाय बनती है। बताते है चाय बनाने का सही तरीका!चाय बनाते वक्त होती हैं ये गलतियांचाय बनाते वक्त कई लोग गलतियां करते हैं, जिससे न सिर्फ चाय का स्वाद बिगड़ता है बल्कि चीज़ें भी वेस्ट होती हैं। जैसे चाय बनाते वक्त पत्ती सबसे पहले डाल देना, इससे चाय ज़्यादा कड़वी हो सकती है या फिर पत्ती कम पड़ सकती है। चाय में पत्ती की मात्रा सही होनी चाहिए। कई लोग चाय की पत्ती सबसे आखिर में डालते हैं और उसे सही तरीके से पकाते नहीं हैं। जिससे भी चाय का स्वाद अच्छा नहीं लगता। चाय को सही तरीके से उबालना ज़रूरी है, जिससे न सिर्फ स्वाद बल्कि चाय की खूशबू भी आती है।चाय बनाने का सही तरीका क्या है?

*पंजाब के CM भगवंत मान की हालत में सुधार, मिली अस्पताल से छुट्टी*by वनिता कासनियां पंजाब*चंडीगढ़:* पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को आज अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। आपको बता दें कि गत दिवस पेट में मामूली इन्फेक्शन होने के चलते उन्हें दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद आज वह चंडीगढ़ पहुंच रहे हैं। सूत्रों के अनुसार सी.एम. मान आज सिद्धू मूसेवाला के हत्यारों का एनकाउंटर करने वाले पुलिस कर्मचारियों से मुलकात करेंगे। गौरतलब है कि गत दिवस सी.एम भगवंत मान दिल्ली के अपोलो अस्पताल में दाखिल हुए थे जहां इलाज के बाद उनकी सेहत में सुधार होने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें घर वापिस जाने की इजाजत दे दी है।