बलुवाना न्यूज पंजाब उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शोक व्यक्त करने पहुंचेंगे अबोहर, सुरक्षा व्यवस्था कड़ीअबोहर, 10 दिसंबर : देश के उपाष्ट्रपति जगदीप धनखड़ रविवार 10 दिसंबर को अबोहर में श्रीगंगानगर रोड पर स्थित डीपीएस स्कूल पहुंचेंगे जिसके चलते प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है व नाकाबंदी कर वाहनों की चैकिंग की जा रही है। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ यहां भाजपा नेत्री विजय लक्ष्मी भादू के पति व कुणाल भादू के पिता रायसिंह भादू के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए उनके निवास स्थान पर आ रहे हैं। रायसिंह भादू की रस्म पगड़ी सोमवार 11 दिसंबर को दिल्ली पब्लिक स्कूल में 12 से 2 बजे रखी गई है।फोटो: 8, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ व सुरक्षा व्यवस्था में जुटे पुलिस कर्मचारी।baluwana news punjabVice President Jagdeep Dhankhar will reach Abohar to express his condolences, security tightenedAbohar, December 10: Vice President of the country Jagdeep Dhankhar on Sunday, December 10, at Sriganganagar road in Abohar.

बलुवाना न्यूज पंजाब
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शोक व्यक्त करने पहुंचेंगे अबोहर, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
अबोहर, 10 दिसंबर : देश के उपाष्ट्रपति जगदीप धनखड़ रविवार 10 दिसंबर को अबोहर में श्रीगंगानगर रोड पर स्थित डीपीएस स्कूल पहुंचेंगे जिसके चलते प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है व नाकाबंदी कर वाहनों की चैकिंग की जा रही है। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ यहां भाजपा नेत्री विजय लक्ष्मी भादू के पति व कुणाल भादू के पिता रायसिंह भादू के निधन पर  शोक व्यक्त करने के लिए उनके निवास स्थान पर आ रहे हैं। रायसिंह भादू की रस्म पगड़ी सोमवार 11 दिसंबर को दिल्ली पब्लिक स्कूल में 12 से 2 बजे रखी गई है।
फोटो: 8, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ व सुरक्षा व्यवस्था में जुटे पुलिस कर्मचारी।

baluwana news punjab

Vice President Jagdeep Dhankhar will reach Abohar to express his condolences, security tightened

Abohar, December 10: Vice President of the country Jagdeep Dhankhar on Sunday, December 10, at Sriganganagar road in Abohar.

टिप्पणियाँ