संदेश

आंदोलन पहले भी होते थे लेकिन तब #प्रशासन हाथ जोड़ता था और आज हाथ तोड़ता है धरने प्रदर्शन बाबा टिकैत

⚫◾◼️▪️नहीं रहे #राजनीति के "#बाबा बोहड़" प्रकाश सिंह बादल 🔘 #पंजाब के पूर्व #CM #प्रकाश_सिंह_बादल का #निधन हो गया है. उन्होंने मोहाली के फोर्टिस #अस्पताल में अब से कुछ देर पहले अन्तिम सांस ली . उन्हें सोमवार को अस्पताल में ICU में लाया गया था , जहां #चिकित्सक उनके स्वास्थ्य की करीबी निगरानी कर रहे थे. #शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के वरिष्ठ नेता को सांस लेने में परेशानी होने की #शिकायत के बाद एक हफ्ते पहले मोहाली में फोर्टिस #अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पिछले हफ्ते, केंद्रीय #गृह #मंत्री #अमित शाह और #रक्षा मंत्री #राजनाथ सिंह ने बादल के स्वास्थ्य की जानकारी ली थी और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की थी. पंजाब के पांच बार #मुख्यमंत्री रह चुके बादल को ‘#गैस्ट्राइटिस’ और सांस लेने में परेशानी होने के चलते पिछले साल जून में भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कोविड बाद की स्वास्थ्य जांच के लिए फरवरी 2022 में उन्हें मोहाली के एक निजी अस्पताल ले जाया गया था. बादल पिछले साल जनवरी में कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये थे और उन्हें लुधियाना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था बाल वनिता महिला आश्रम ( और विवरण की प्रतीक्षा)▪️#Vnita 🙏🙏🌹पंजाब के "पूर्व मुख्यमंत्री" #प्रकाश_सिंह_बादल के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ, #भगवान_विष्णु उन्हें अपने "#श्री चरणों" स्थान दे।वो #शिरोमणी #अकाली दल के प्रमुख थे,#OmShantiOm #PrakashSinghBadal

पत्थरचट्टा पौधे की क्या विशेषता है? इनके औषधीय गुण क्या क्या हैं? By Vnita kasnia punjab पथरचट्टा औषधीय गुणों वाला पौधा है जिसका उपयोग किडनी से जुड़े रोगों और मूत्र विकारों के इलाज के लिए किया जाता है। यह सदाबहार पौधा है जो पूरे भारत में पाया जाता है। खोखले डंठल वाला यह लाल या हरे रंग का पौधा लम्बाई में 3-4 फीट का होता है। इसके पत्ते थोड़े मोटे और थोड़ी-थोड़ी दूरी पर होते हैं। यह पथरी के इलाज के साथ-साथ पेट से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करता है। इसमें रेचक गुण होते है जिससे यह बवासीर (पाइल्स) की समस्या से राहत प्रदान करता है। इसके अलावा यह त्रिदोष (वात, पित्त और कफ) का शमन करता है। पथरचट्टा पेट फूलने की समस्या, अल्सर, घावों को ठीक करने और रक्त को शुद्ध करने में भी मदद करता है। किडनी की पथरी और इसी तरह की अन्य समस्याओं को ठीक करने के लिए यह बहुत लाभकारी है। 👉.किडनी को बनाए हेल्‍दी आयुर्वेद में इसे गुर्दे की पथरी के लिए रामबाण माना जाता है. अगर इसका काढा पिया जाए तो पेशाब में जलन, पेशाब का रुक-रुककर आना, दर्द होना जैसी पेशाब की समस्याओं को ठीक किया जा सकता है. 👉2.इंफ्लामेशन को करे ठीक आप इसके 4-5 पत्तों को पीसकर एक लेप तैयार कर सकते हैं और उसे घाव, चोट वाली जगह पर लगा सकते हैं. ऐसा करने से आपको तुरंत आराम मिलेगा. शरीर पर हुए रैशेज या खुजली की समस्या भी इससे ठीक होगी 👉4.खूनी दस्त के इलाज के लिए पत्थरचट्टे का सेवन से खूनी दस्त को रोकने में काफी मदद मिलती है. इसके लिए आप इसके पत्तों से रस निकालें और उसमें चुटकी भर पीसा हुआ जीरा और आधा चम्मच देशी घी डालकर अच्छी तरह मिला लें. इस मिश्रण का सेवन दिन में दो बार करें. आपको आराम मिलेगा. 👉5.हाई ब्‍लड प्रेशर को करे नियंत्रित इसके सेवन से हाई ब्‍लड प्रेशर की समस्‍या को भी ठीक किया जा सकता है. आप इसके पत्तों का रस निकालकर पांच-पांच बूंद पानी में मिलाकर रोज खाली पेट पिएं

एक व्यक्ति हमेशा ईश्वर के नाम का जाप किया करता था, धीरे धीरे वह काफी बुजुर्ग हो चला था इसलिए एक कमरे मे ही पड़ा रहता था**जब भी उसे शौच, स्नान आदि के लिये जाना होता था; वह अपने बेटों को आवाज लगाता था और बेटे ले जाते थे**धीरे धीरे कुछ दिन बाद बेटे कई बार आवाज लगाने के बाद भी कभी कभी आते और देर रात तो नहीं भी आते थे, इस दौरान वे कभी-कभी गंदे बिस्तर पर ही रात बिता दिया करते थे**अब और ज्यादा बुढ़ापा होने के कारण उन्हें कम दिखाई देने लगा था एक दिन रात को निवृत्त होने के लिये जैसे ही उन्होंने आवाज लगायी, तुरन्त एक लड़का आया और बडे़ ही कोमल स्पर्श के साथ उनको निवृत्त करवा कर बिस्तर पर लेटा गया, अब ये रोज का नियम हो गया**एक रात उनको शक हो जाता है कि, पहले तो बेटों को रात में कई बार आवाज लगाने पर भी नहीं आते थे, लेकिन ये तो आवाज लगाते ही दूसरे क्षण आ जाता है और बड़े कोमल स्पर्श से सब निवृत्त करवा देता है ,**एक रात वह व्यक्ति उसका हाथ पकड़ लेता है और पूछता है कि सच बता तू कौन है? मेरे बेटे तो ऐसे नहीं हैं ...**अभी अंधेरे कमरे में एक अलौकिक उजाला हुआ और उस लड़के रूपी ईश्वर ने अपना वास्तविक रूप दिखाया …**वह व्यक्ति रोते हुये कहता है ... हे प्रभु आप स्वयं मेरे निवृत्ती के कार्य कर रहे हैं, यदि मुझसे इतने प्रसन्न हो तो मुक्ति ही दे दो ना ...**प्रभु कहते हैं कि जो आप भुगत रहे हैं वो आपके प्रारब्ध हैं आप मेरे सच्चे साधक हैं; हर समय मेरा नाम जप करते हैं इसलिये मै आपके प्रारब्ध भी आपकी सच्ची साधना के कारण स्वयं कटवा रहा हूँ ...**व्यक्ति कहता है कि क्या मेरे प्रारब्ध आपकी कृपा से भी बड़े हैं? क्या आपकी कृपा? मेरे प्रारब्ध नहीं काट सकती है …**प्रभु कहते हैं कि, मेरी कृपा सर्वोपरि है ये अवश्य आपके प्रारब्ध काट सकती है; लेकिन फिर अगले जन्म मे आपको ये प्रारब्ध भुगतने फिर से आना होगा, यही कर्म नियम है इसलिए आपके प्रारब्ध मैं स्वयं अपने हाथों से कटवा कर इस जन्म-मरण से आपको मुक्ति देना चाहता हूँ …**ईश्वर कहते हैं प्रारब्ध तीन तरह के होते है**मन्द**तीव्र तथा**तीव्रतम**मन्द प्रारब्ध मेरा नाम जपने से कट जाते है तीव्र प्रारब्ध किसी सच्चे संत का संग करके श्रद्धा और विश्वास से मेरा नाम जपने पर कट जाते हैं पर तीव्रतम प्रारब्ध भुगतने ही पड़ते हैं …*By वनिता कासनियां पंजाब 🙏🙏🌹*लेकिन जो हर समय श्रद्धा और विश्वास से मुझे जपते हैं, उनके प्रारब्ध मैं स्वयं साथ रहकर कटवाता हूँ और तीव्रता का अहसास नहीं होने देता हूँ …**प्रारब्ध पहले रचा,**पीछे रचा शरीर ।**तुलसी चिन्ता क्यों करे,**भज ले श्री रघुबीर।।**🚩((( जय जय श्री *राम)))*🚩

हनुमानजन्मोत्सव की शुभकामनाये जय_जय श्रीराम 🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🎂🎂🎂🎂🎂🎂🎂🎂🎂🎂🎂🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹दोहा : श्रीगुरु चरन सरोज रज, निज मनु मुकुरु सुधारि।बरनऊं रघुबर बिमल जसु, जो दायकु फल चारि।। बुद्धिहीन तनु जानिके, सुमिरौं पवन-कुमार।बल बुद्धि बिद्या देहु मोहिं, हरहु कलेस बिकार।।

जल जीवन मिशन और स्वच्छ भारत मिशन - ग्रामीण के तहत हुई प्रगति के लिए शीर्ष प्रदर्शन करने वाले राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों को पुरुस्कृत किया गया