संदेश

,क्या बिना ग्राफ्टिंग के भी एक ही पौधे पर एक साथ अलग-अलग रंगों और आकार के दो गुलाब खिल सकते हैं? By वनिता कासनियां पंजाब वैसे तो संभव लगता नही है की गुण बदल जाए। लेकिन प्रकृति विलक्षण है कुछ भी हो सकता है और ऐसे में मुंह से सिर्फ यही निकलता है अदभुद।

🍯 धरती पर खाने की सबसे शुद्ध चीज़ कौनसी मानी जाती है ?By वनिता कासनियां पंजाब धरती पर खाने की सबसे शुद्ध चीज़ कौनसी मानी जाती है ?आज के समय हर किसिको पिज्जा खाना बहोत अच्छा लगता है। गावों से ज्यादा पिज्जे के बारे। में शहरों के लोगों को इसके बारे में बहोत जानकारी होती है। कई बार चीज पिज्जा भी हम खाना पसंद करते है। पिज्जा बनाते वक्त कई बार लोग अपने सेहत का ध्यान ही नही रखते है,उसपे कई सारा तेल लगाकर खाते है। हम आज के समय ऑइल का इस्तमाल इतना ज्यादा कर रहे हैं,की वह हमारे जीवन पर हावी हो रहा है। हम कई प्रकार के पदार्थ आज के समय खाते हैं। पर देखा जाए तो यह सभी पदार्थ शुद्ध नहीं हैं। किसी भी पदार्थ की शुद्धता हम भारतवासी उसके पवित्रता से देखते है। समय के साथ हमारे खानपान में बहोत से बदलाव हो रहे हैं। पर आज भी हम घी जरूर खाते है।भारत में हर गावों में माताएं अपने बच्चे को घी जरूर खिलाती है। हमारी संस्कृति के अनुसार और लोगों के अनुमान के अनुसार घी यह पृथ्वी का सबसे शुद्ध खाने का पदार्थ है। घी का वर्णन भारतीय संस्कृति में पहले से ही है। कई ऋषि अपने श्लोकों और कथाओं में घी की पवित्रता के बारे में लोगों को बताते है। यह सोचने की बात है की,पहले के समय लोग सभी प्रकार के तेल निकालते थे और अपने खाने में सिर्फ घी का इस्तेमाल क्यों करते थे ? हम भी जानते है की,घी यह कितने प्रक्रिया के बाद हमे मिलता है। घी यह सबसे शुद्ध होने के साथ ही वह अपने आप में शरीर को बढ़ाने वाला प्रोटीन है। घी यह कई प्रकार के मिनरल्स का खजाना है। घी को जब हम खाने में लाते हैं,तब हमे उसका फायदा जरूर होता है और उसके साथ हमारे पाचनक्रीया में भी बहोत सुधार आता हैं। कुछ सालों पहले अलग–अलग तेल की कंपनियां घी के बारे में अफवाएं फेहलाती थीं। घी का इस्तमाल लोगों के जीवन में कम होने का कारण ऑइल की कंपनिया ही है। घी में ज्यादा मात्रा में सैचुरेटेड फैट पाया ज्याता है और वह हमारे शरीर के लिए हानिकारक है उसके साथ ही कई बीमारियों की जड़ भी घी ही है। एसी कई अफवाओं के कारण घी का इस्तेमाल कुछ समय लोग कम ही कर रहे थे। कई बार लैब में टेस्टिंग के बाद यह कंपनियों का फर्जीवाड़ा सामने आया। जो सबसे अच्छा और सही घी होता हैं उसकी एक्सपायरी नही होती है। देशी गाय का घी शुद्धता के साथ भारत में दिए जलाने के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते है। घी शारीरिक कई समस्याओ को मिटाता ही है और उसके साथ ही इसको स्किन के उपर भी लगाया जाता है। स्किन पर लगाने का सबसे बड़ा फायदा यह है की,इसकी वजहसे गोरापन और निखार आता है। घी ने कई शारीरिक औषधियों की जगह लियी है। आयुर्वेद में जिस तरह घी का उपयोग बताया हैं, उस तरह हम उसे दैनिक जीवन में ला सके तो किसी भी शरीर के अंतर्गत रोगों का होना संभव नही है।कई सारे घी के फायदे है और इसी कारण यह धरती की सबसे शुद्ध चीज है। आशा है,आप धरती पर खाने की सबसे शुद्ध चीज यानी घी के बारे में जरूर जान गए होंगे। घी का सेवन ज्यादा से ज्यादा करिए। आपका अन्य कोई भी प्रश्न हो तो नीचे कमेंट में पूछने से न शरमाए। अच्छा लगा हो तो दोस्तों को जरूर शेयर करे।

🚩🪴बाल वनिता महिला वृद्ध आश्रम🪴🚩 2 मिनट के क्रोध से क्या हो जाता है? 1. एक युवक ने शादी के 2 साल बाद परदेश जाकर व्यापार करने की इच्छा अपने पिता से जताई पिता ने अनुमति दी तो वह अपनी गर्भवती पत्नी को अपने माता पिता के जिम्मे छोड़कर व्यापार करने परदेश चला गया ❤️❤️❤️❤️🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏👇👇👇👇👇👇👇 2. परदेश में जाकर उसने बहुत धन कमाया और धनी सेठ बन गया सत्रह वर्ष धन कमाने में लग गए और संतुष्टि हुई और वापस घर लौटने की इच्छा जताई तो उसने अपनी पत्नी को पत्र लिखा और जहाज में बैठ गया,❤️❤️❤️👀👀👀🙏🙏🙏🙏🙏🙏👇👇👇👇👇👇👇 3. उसी जहाज में एक व्यक्ति बैठा हुआ था जो बहुत दुखी था सेठ ने उसे उसके दुख का कारण पूछा उसने बताया इस परदेश में ज्ञान की कोई कदर नही है मैं यहां ज्ञान सूत्र बेचने आया था लेकिन कोई लेने को तैयार नहीं हैं सेठ ने सोचा मैने इस देश मे बहुत धन कमाया और यह मेरी कर्मभूमि है इसका मान रखने के लिए सेठ ने ज्ञान सूत्र खरीदने की इच्छा जताई उस व्यक्ति ने कहा मेरे हर ज्ञान सूत्र की कीमत बहुत महंगी है जो कि 500 सवर्ण मुद्रा है पहले तो सेठ को सौदा बहुत महंगा लगा लेकिन कर्मभूमि का मान रखने के लिए सेठ ने 500 सवर्ण मुद्रा उस व्यक्ति को दे दी 👀👀❤️❤️❤️❤️❤️🙏🙏🙏🙏🙏🙏👇👇👇👇👇👇👇👇 4. व्यक्ति ने पहला ज्ञान सूत्र दिया और बोला कोई भी कार्य करने से पहले 2 मिनट सोच लेना सेठ ने सूत्र अपनी किताब में लिख लिया कई दिनों की यात्रा के बाद सेठ अपने नगर में पहुंचा सेठ ने सोचा इतने दिनो के बाद घर वापिस लौटा हूं तो क्यूं ना बिना बताए चुपके पत्नी के पास पहुचु और उसे सरप्राइज दू ❤️❤️❤️👀👀👀🙏🙏🙏🙏👇👇👇👇👇🙏🙏🙏👇👇 5. अपने द्वारपालो को मोन रहने का आदेश देकर सीधा पत्नी के कमरे मे पहुंचा तो वहां का नजारा देखकर उसके पैरो के नीचे की जमीन खिसक गई पत्नी के साथ पलंग पर एक व्यक्ति सोया हुआ था अत्यंत क्रोध में आकर उसने सोचा मैं परदेश में भी इसकी चिंता करता रहा और यह यहां किसी और व्यक्ति के साथ आज मैं इन दोनों को जिंदा नही छोडूंगा क्रोध मे आकर उस व्यक्ति ने तलवार उठाई 👀👀👀❤️❤️❤️❤️❤️🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏👇👇👇👇👇👇👇 6. और उन दोनो पर प्रहार करने ही वाला था कि उसे 500 सवर्ण मुद्रा से मिला पहला ज्ञान सूत्र याद आ गया कि कोई भी कार्य करने से पहले 2 मिनट सोच लेना चाहिए वह पीछे की तरफ हटा और तलवार एक बर्तन से टकरा गई उसकी आवाज सुनकर पत्नी की आंखे खुली उसने अपनी पति को देखा और बहुत खुश हो गई और बोली अपके बिना जीवन सुना सुना था इतने वर्ष मैने कैसे आपके बिना निकाले हैं मैं ही जानती हूं ❤️❤️❤️❤️❤️👀👀👀👀🙏🙏🙏🙏🙏👇👇👇👇👇👇👇 7. सेठ तो पलंग पर सोए व्यक्ति को देख क्रोधित था पत्नी ने युवक को बोला बेटा उठ जाओ तेरे पिता जी आए हैं जैसे ही युवक उठा उसने अपने पिता को प्रणाम करने के लिए झुका उसकी पगड़ी सेठ के पैरो में गिर गई उसके लंबे बाल बिखर गए पत्नी ने कहा स्वामी ये आपकी बेटी है पिता की गैरमौजूदगी में इसे कोई आंच ना आए इसलिए मैने इसे एक पुरुष की भांति ही संस्कार दिए और इसका पालन पोषण किया ❤️❤️👀👀👀👀🙏🙏🙏🙏🙏🙏🥰🥰🥰👇👇👇👇👇👇👇 8. यह सुनकर सेठ की आंखों में आंसू आ गए और पत्नी और बेटी को गले लगाकर सोचने लगा अगर आज मैने उस ज्ञान सूत्र को ना अपनाया होता तो पता नही क्रोध में कितना बड़ा अनर्थ हो जाता ज्ञान का सूत्र उस दिन तो मुझे बहुत महंगा लग रहा था लेकिन आज जो मुझे मिला है उसके लिए तो 500 सवर्ण मुद्राएं भी कम है 🙏🙏🥰🥰🥰🥰🥰❤️❤️❤️❤️👇👇👇👇👇👇👇👇 9. ज्ञान तो अनमोल है इस कहानी का सार यह है कि जीवन में जो दुखो से बचाकर सुख की बरसात कर सकते है वह क्रोध के 2 मिनट है अर्थात आप अपनी ज़िन्दगी में कुछ भी करने जा रहे हो तो पहले अच्छे से सोच लेना चाहिए क्या वह कार्य सही है या गलत 👇👇👇🥰🥰🥰🥰🙏🙏🙏👇👇👇👇👇👇👇👇 मैं आशा करती हूं कि आपको यह मेरी पोस्ट पसंद आई होगी।❤️😊 अगर आपको यह मेरी पोस्ट पसंद आई है तो इसे अपवोट करना और मुझे फॉलो करना ना भूलें।⬆️💌 मेरी पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका तहे दिल से धन्यवाद। अगर आप घर बैठे ऑनलाइन काम करके महीने के 10000 से लेकर ₹15000 तक कमाना चाहते हैं तो दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज करें। Whatsapp -9780948925

🚩🪴बाल वनिता महिला वृद्ध आश्रम🪴🚩 🚩🪴 कहानिया🪴🚩 "आये हैं समझाने लोग " By वनिता कासनियां पंजाब लोग आएंगे आपको समझाने मगर वो न समझेंगे की दुःख के अलग अलग लेवल्स होतें है। किसी को थोड़ा किसी को ज्यादा और कई लोगों का गम ऐसा होता है की दिखाना बंद हो जाता है , चेतना सुन्न हो जाती है। समझने और सोचने की शक्ति ही ख़तम हो जाती है पर समझना तो पड़ेगा ही इसीलिए ये टाइटल "आये हैं समझने लोग " । दिल को सँभालने के लिए हम तीन लेवल्स पर बात करेंगे । कुछ लोग पहले लेवल से ठीक होना शुरू हो जाएंगे । कुछ को दूसरे की भी ज़रूरत पड़ेगी और कुछ ऐसे इश्क के मारे होंगे जिन्हें तीसरे की भी जरूरत पड़ेगी। । शारीरिक स्तर पर (Physical level ) मानसिक स्तर पर (Psychological level ) आध्यात्मिक स्तर पर (Spiritual level ) 1. शारीरिक स्तर (Physical level ) रोना- धोना टूटे हुए दिल में बसा होता है ढेर सारा गुस्सा, कुंठायें और न ख़तम होने वाला रोना।। शरीर का नियम है की नकारात्मक को अपने आप बाहर फेंकता है। रोना शरीर का एक्सप्रेशन है दिल में बसे नेगेटिव को बाहर फेंकने का। रुलाई अपने आप आती है उसे न रोकें उसे आने दें। लड़कियां रो लेतीं है पर लड़के उस रुलाई को रोक लेते हैं। लड़के गलत करतें हैं। न रोना बहादुरी नहीं है दिल टूटने पर। न रोने पर जिन धागों से आप दोनों के मन जुड़े थे उन में गुंजल पड़ जाती है और वो हमेशा दर्द देते रहतें हैं। लड़कियां और लड़कों, दोनों के लिए, रो लो। जी भर के रो लो। कोई कन्धा हो किसी दोस्त का या फिर अकेले तकिये में मुँह छुपा कर। जैसे भी चाहो पर रो लो। दुःख आंसू बन कर बाहर निकलना शुरू करता है। अपने अहं को अपनी ego को ताक पर रख दें । अगर अहंकार आड़े आ रहा है तो अकेले में रो लें। इस रोने पर कोई अंकुश न बांधें। रोना जब ख़तम हो तो चुपचाप बैठ जायें और साँस को पांच मिनिट देखें की आ रही है और जा रही है । दिल का टूटना भूचाल लाता है और आपको बार बार रोना आएगा। दुःख होगा सबसे प्यारी चीज़ खो जाने का। रो लो यार। तुम बहुत रोये बहुत दुःख हुआ ये उसे न बतायें जिसने दिल तोड़ा है। उसे जरा सा भी असर न होगा। न होगी उसे तुमसे सहानभूति न ही होगी गिल्ट फीलिंग। सब बेकार है इसलिए उसे तो बिलकुल न बताना। अगर ये दोनों बातें होतीं तो वो जाता ही क्यों ? उसे जब बताओगे तो वो और भाव खा जायेगा। "जब वी मेट" दिल बेवफाई से तिलमिला जाता है। गुस्सा ऐसा भरता है की सारे जहाँ में आग लगा दें। अपने प्रेमी को गोली मार दें। याद रहे की आपका उससे दिल का कनेक्शन था और दिल में ही हो रहा है दुःख। इस दुःख का अंत आपके दिल में ही है। इसका सलूशन बाहर नहीं अपने अंदर ही है। तो चलाइये गोली अपने मन में और उसका क़त्ल कर दें उसी दिल में जो कभी उसका था । दीजिये जी भर के गाली। जला दें उसकी तस्वीर और उसकी यादें । बन जायें "जब वी मेट" की करीना कपूर । अपने आप को न रोकें। मन आपका है और खयाल भी आपके हैं। कमरा बंद करें और अच्छी तरह मारें थप्पड़ और घूंसे तकियों को ये समझ कर की उसको मार रहे हैं । मारें जब तक दिल को तसल्ली न हो । फाड़ दें तस्वीरों को, जला दें यादों को। यदि यादों के सहारे बैठे रहे तो इसका मतलब है की उम्मीद के सहारे बैठे हैं और आप को समझना पड़ेगा की उम्मीद को ही ख़तम करना है वार्ना उम्मीद दुःख देती रहेगी। इस तकिये की मार पीट से आपका metabolism बढ़ जायेगा। एक मिनट रुकें और फिर पांच मिनट करैं सहज प्राणायाम। "सर जो तेरा चकराए या दिल डूबा जाये" दिल का टूटना असल में एक तनाव (Stress) है, मन का, जो मस्तिष्क को और सारे शरीर पर असर करता है। हिंदुस्तानी चम्पी तेल मालिश एक अचूक इलाज है तनाव को कम करने का। हर रोज मालिश करें सर की और सारे बदन की। इससे खून का प्रवाह तेज़ होता है और शरीर की ऊर्जा का सकारात्मक तरीके से उपयोग होता है। जैसे बिल्ली अपना मुँह फाड़ती है वैसे ही उबासी लें। मुँह फाड़ें और गिनती गिनें दस तक और छोड़ दें। उबासी अपने आप आएगी। सारे दिन बार बार करें। इससे तनाव ग्रस्त मस्तिष्क की नसें ढीली होतीं हैं। एक बार में कम से कम दस उबासी लें। "दिल पर `पत्थर रख कर मैंने मेकअप कर लिया। संया जी से आज मैंने ब्रेकअप कर लिया।" अपने दुःख को अपने पर हावी न होने दें । आगे बढ़ें। ये है बिंदास लोगों के लिए की अपने दोस्तों से मिले , पार्लर जायें और नए हेयर स्टाइल बनायें, नयी दोस्ती बनायें। घर की चार दीवारों में कैद बार बार अपने पर तरस न खाते रहें । व्हिस्की की बोतल से देवदास की तरह दोस्ती न करैं । अगर ये किया तो आप इस गम में और डूबते जायेंगे । चॉइस या चुनना आपके हाथ है । कई बार देवदास बनने में मज़ा भी है। मज़ा लेने के लिए थोड़ी देर देवदास भी बन लें पर ये आपकी मंज़िल नहीं है । ज़रूरी है गम से बाहर निकलना। शराब, पॉट और ड्रग्स गम को और गहरा कर देते हैं। इससे जितना दूर रह सकतें हैं दूर हो जायें । पतझड़ के बाद जैसे बसंत आती है वैसे ही जिंदगी भी अपने रंग बदलती है । थोड़ा प्रक्टिकली (व्यहवारिक ) सोचें । आप की ज़िन्दगी में फिर बहार आएगी । कहीं किसी मोड़ पर कोई आपका इंतज़ार कर रहा है !!! धैर्य रखें थोड़ा। हंसो और मुस्कुराओ वाह भाई क्या सुझाव दिया है ? ठीक सोच रहें हैं। यहां तो रोना आ रहा है हमेशा और आप कह रहें हैं की "हंसो और मुस्कुराओ " "कैसे भाई???" एक पेंसिल लें और उसे होंठों के बीच हॉरिजॉन्टल रखें। (Make a photo) जब आप हँसते हैं तो अपने आप होंठ फैलते हैं। हम अब अपने होटों को जबरदस्ती फहला रहे हैं। ऐसा करने से मस्तिष्क की शिरायें टेंशन को मुक्त करती हैं। दो से पांच मिनट इस एक्सरसाइज़ को करैं। मन शांत होने लगेगा। हंसी,ख़ुशी को व्यक्त करती है और इसके पीछे हैं शरीर के केमिकल्स और मस्तिष्क के स्नायु। आप बिना पेंसिल के भी अपने होंठ फहला सकतें हैं करीब दस सेकण्ड्स के लिए। आपको उबासी भी आएगी। ये सबसे अच्छी चीज़ है इसका मतलब है की आप रिलैक्स हो रहे हैं । दुःख का आधार मन और शरीर मे है। इस प्रक्रिया को कहतें हैं reverse engineering . मन जैसे शरीर को प्रभावित करता है ऐसे ही हम शरीर का उपयोग कर रहें हैं मन को प्रभावित करने को। प्रकृति का सहारा लें। रोज़ सुबह नंगे पाऊं घांस, रेत, मट्टी पर चलें। हम ये कभी भी नहीं करते हैं। ऐसा करने से शरीर की अर्थिंग होती है जो मन और शरीर को ऊर्जा देती है। बगीचे मे टहलें। देखें हरी घास, फूलों के गहरे रंग, भँवरे, तितलिआं और कहैं "WOW" वाह वाह । सूर्यास्त और सूर्योदय देखें और कहैं "शुक्रिया भगवान्" रात मे चाँद सितारे देखें और फिर कहैं "शक्रिया भगवन इस ख़ूबसूरत संसार के लिए " बहती हुई हवा पेड़ों के पत्तों से बात करती है। उसकी सरसराहट सुने, चिड़ियों का कलरव सुने। आप का मन अशांत है पर सारा संसार भगवान् ने परफेक्ट बनाया है। इस संसार को, चाहे मन न भी चाहे पर फिर भी मन से सराहना करें। मन को इस परफेक्ट संसार से जोड़ें। प्रकृति या भगवान् कुछ भी ऐसा नहीं करता है जिससे आप खुश या दुखी होऐं। दुःख और सुख आपके कनेक्शन हैं दूसरों से।

फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करते ही लोगराफेल की गति से इनबॉक्स में एंट्री मारते हैं। किसी को हाय करनी है…किसी को हैलो…किसी को दोस्ती करनी है…तो किसी को शादी…कोई साथ में चाय पीना चाहता है…तो कोई कॉफी…..🙄😖कोई साथ में लंच करना चाहता हैतो कोई कैंडिल लाइट डिनर…कोई किये जा रहा है लगातार मैसेंजर पर कॉलकोई भेज रहा लव इमोजीकोई भेज रहा फ्लाइंग किसकोई 15 साल का है…कोई 50 साल का है…तो कोई है 75 साल का….सबको जानना है क्या करती होकहाँ रहती होकहाँ जॉब करती होअकेले रहती हो…??सब मोहित हैं चेहरे पर….सबको अच्छी लग रही है मासूमियतसब डूब जाना चाहते हैं आंखों मेंसब बांध रहे हैं पुल तारीफों केसब लगे हैं साबित करने में खुद को श्रेष्ठ आशिकइनबॉक्स में आने वालों कीउम्र, जाति, मजहब, नाम सब अलग है,लेकिन कुछ की है…एक सी नीयत….इतना आसान भी नहीं हैऔरत होकर फेसबुक चला पाना…इतना आसान नहीं हैमैसेंजर का इनबॉक्स खोल पाना…आप इस पर अवश्य सोचें।हाँ ऐसा नहीं है कि सब गलत हैकुछ ने तो अनजाने से रिश्ते बना लिए हैं….कोई कहता दीदी,कोई कहता बहन,कोई कहता गुरु जी…"तो कोई कहता है…पुरूष हो तुम..।।"Byवनिता कासनियां पंजाब द्वारामेरे लिए मंगल कामना करने वालों का रात और दिन मंगल हो🙏😊

Smartphone : दस हजार की कीमत वाला यह जबरदस्त स्मार्टफोन मिल रहा हे मात्र 550 रूपये में, खरीदने के लिए उमड़ रहे ग्राहक By वनिता कासनियां पंजाब Smartphone :अगर आप किफायती दाम में स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यह आपके लिए एकदम सही समय है क्योंकि अभी ग्राहकों को स्मार्टफोन खरीदने पर भारी छूट दी जा रही है। इतना ही नहीं अब एक ऐसा स्मार्टफोन आ गया है, जिसे खरीदने पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में जानकर आपका भी दिमाग चकरा जाएगा क्योंकि डिस्काउंट इतना दमदार है कि आप यकीन नहीं कर पाएंगे. हम आपको जिस स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं, उसे आप महज ₹550 में अपने घर ले जा सकते हैं। अगर आप इसके बारे में जानना चाहते हैं तो हम आपके लिए इसकी डिटेल लेकर आए हैं।यह कौन सा स्मार्टफोन हैहम जिस स्मार्टफोन की बात कर रहे हैं उसका नाम Redmi 9i Sport है और इसकी खरीद पर आपको काफी छूट दी जा रही है। आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन की कीमत ₹9999 है, जिसे आप महज ₹7999 में घर ले जा सकते हैं क्योंकि इस स्मार्टफोन की खरीद पर आपको 20 फीसदी का जबरदस्त डिस्काउंट दिया जा रहा है। ऑफर्स यहीं खत्म नहीं होते हैं क्योंकि अगर आप इस स्मार्टफोन को एचडीएफसी कार्ड से खरीदते हैं तो आपको 10 प्रतिशत का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिलेगा।Smartphone : दस हजार की कीमत वाला यह जबरदस्त स्मार्टफोन मिल रहा हे मात्र 550 रूपये मेंयह भी पड़े स्वास्थ्य घरेलू नुस्खेयह डिस्काउंट आपको ₹5000 की खरीदारी पर दिया जाएगा, जिसमें आपको ₹500 का डिस्काउंट मिल सकता है। अगर आप सोच रहे हैं कि इस स्मार्टफोन पर सिर्फ यही ऑफर दिया जा रहा है तो ऐसा नहीं है क्योंकि ग्राहकों को एक इस स्मार्टफोन की खरीद पर ₹7450 का जबरदस्त डिस्काउंट।ऐसे मिल रहा है आपको इतना बंपर डिस्काउंटपाक विधिदरअसल अगर आप अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करते हैं तो आपको ₹7450 का एक्सचेंज बोनस दिया जाएगा और अगर आप एक्सचेंज ऑफर मिलने के बाद स्मार्टफोन खरीदते हैं तो आपको सिर्फ ₹550 चुकाने पड़ सकते हैं। हालांकि यह छूट आपको तभी मिलेगी जब आप जिस स्मार्टफोन को एक्सचेंज कर रहे हैं उसकी कंडीशन बिल्कुल टॉप नॉच है, अगर ऐसा नहीं होता है तो आपको डिस्काउंट जरूर मिलेगा लेकिन इसकी रकम थोड़ी कम हो सकती है।